पटना 15 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में शराबबंदी से गांवों का माहौल बदला है तथा इसमें सबका सहयोग भी मिल रहा है और ऐसा ही सहयोग और कानून के अनुपालन से शराबबंदी सफल होगा ।श्री कुमार ने यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 70 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे उन्होंने मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी ली है तबसे जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। सरकार ने जनता दरबार और लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पारित कराया है । उन्होंने मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान को ऐतिहासिक बताया और कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने इसी मैदान से संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। लोकतंत्र की मजबूती में बिहार का बड़ा योगदान है और इसका गवाह गांधी मैदान है । उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में कुल योजना व्यय 4300 करोड़ से बढ़कर 53 हजार करोड़ तक पहुंच गया है । उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये हुए कहा कि जिन्हें विकास दिखायी नहीं पड़ रहा हैं उन्हे हम दिखा भी नहीं सकते । श्री कुमार ने कहा कि कर राजस्व तीन हजार करोड़ से करीब आठ गुणा बढ़ा है और राज्य का औसत विकास दर दस प्रतिशत से अधिक रहा है । इस दौरान न्याय के साथ विकास की अवधारणा को मजबूती मिली है । उन्होंने कहा कि सरकार अपने सात निश्चय पर काम कर रही है और यह महागठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने सात निश्चय को लागू करने में लगी हुयी है । एक निश्चय हर तरह की नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देना था जिसे लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है । चार वर्ष में 8700 करोड़ रुपये खर्च कर ..हर घर नल का जल.. उपलब्ध कराये जाने की दिशा में सरकार काम कर रही है । श्री कुमार ने कहा कि घर-घर में शौचालय सरकार की प्राथमिकता में है और इस पर तेजी से काम हो रहा है। सरकार घर-घर शौचालय के निर्माण पर ध्यान दे रही है । उन्होंने कहा कि नयी औद्योगिक प्रोत्साहन नीति सितम्बर माह से लागू कर दी जायेगी । छात्रों के लिए गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की जायेगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019-20 तक एक करोड़ लोगों को हुनरमंद बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए अक्टूबर से निबंधन की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी । अगले पांच वर्ष के लिए कृषि रोड मैप बनाया जायेगा जिस पर इसी वर्ष से काम शुरु होगा । उन्होंने कहा कि फरवरी 2017 से सभी महाविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी । हर घर को बिजली कनेक्शन दिलाना उनका सपना है और इसके लिए कवायद की जा रही है । श्री कुमार ने कहा कि गंगा की अविरलता बनाये बगैर काम चलने वाला नहीं है । फरक्का बांध के बनने के बाद से गंगा अविरल नहीं रही जिसका उन्हे दुख है । उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है और अबतक चार लाख से ज्यादा प्रभावित लोगों को राहत पहुंचायी गयी है। छह लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से प्रदेश में गांवों का माहौल बदला है । कुछ लोग शराबबंदी पर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं । उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण दिया और कहा कि बापू ने कहा था कि शराब का सेवन बुरी बात है और इसका इलाज करना होगा । उन्होंने कहा कि शराबबंदी कर वह राष्ट्रपिता के सपने को पूरा किया है । शराबबंदी से गरीबों का जहां उत्थान होगा वहीं इससे बचा पैसा लोग अपनी तरक्की में लगा सकेंगे । श्री कुमार ने कहा कि राज्य में पुलिस हेल्प लाइन इसी माह से काम करना शुरु कर देगा । राज्य सरकार चार वर्षों में 25 इंजीनियरिंग एवं पांच मेडिकल कॉलेज खोलेगी । उन्होंने घोषणा की कि पटना के मीठापुर में सत्याग्रह परिसर का निर्माण कराया जायेगा । सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां जन्मोत्सव और चंपारण सत्याग्रह धूमधाम से मनाया जायेगा । इस दौरान श्री कुमार ने आकर्षक परेड की सलामी ली तथा विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गयी झाकियों का अवलोकन किया । झाकियों में शराबबंदी , चंपारण सत्याग्रह और मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को दर्शाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें