समान कार्य का समान वेतन लागू करें सरकार
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। जिला माध्यमिक संघ,पावर हाउस रोड,बेगुसराय। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक संघ,बेगुसराय ने अनिश्चित कालीन धरना का प्रारम्भ बेगुसराय अनुमण्डल की अगुआई में स्वर्ण जयन्ति पुस्तकालय में गाँधी मूर्ति के समक्ष किया गया।धरना की अध्यक्षता बेगुसराय अनुमण्डल अध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार झा ने की।धरना की मुख्य मांगे हैं:-समान कार्य समान वेतन।2006 से नियुक्त सभी कोटि के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को विहित वेतनमान दिया जाये।सेवा शर्त का शीघ्र प्रख्यापन किया जाए।वेतन प्रतिमाह नियमित किया जाए।17 अगस्त 2010 एवं 12 मई 2015 के सम्पन्न समझौते को लागू किया जाए।धरना को प्रमण्डलीय सचिव मुंगेर श्री श्यामानंदन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक जब तक भूखा है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेईमानी है।सरकार आंदोलनकारियों के आन्दोलन से बाध्य होकर झुकेगी और हमारी माँगे मानी जाएगी जो कि हमारी हर माँग उचित और जायज है।जिलाध्यक्ष श्री उमानंद चौधरी ने कहा कि आन्दोलन अवधि में अगर कोई निरीक्षी पदाधिकारी अगर विद्यालय पहुँचे तो उन्हें विद्यालय में कोई सहयोग नहीं करे,जब तक सभी शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों के बैंक खातों में वेतन नहीं चला जाये।जिला सचिव श्री रणजीत कुमार ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का इतिहास गौरवशाली है।शिक्षक अपनी चट्टानी एकता बनाए रखें जिससे सरकार बाध्य होकर समान कार्य समान वेतन देगी। विद्यालयों में पठान-पाठन छोड़कर अन्य सरकारीकार्यों योजनाओं का वहिष्कार करेंगे। धरना को सम्बोधित करने वालों में अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह,रामाज्ञा सिंह,अवध किशोर सिंह,अरुण हरि,अर्चना कुमारी, विक्रान्त भास्कर,सुबोध कुमार,सुदर्शन कुमार,रणधीर कुमार,प्रेम कुमार,अरविन्द कुमार सुरेन्द्र महाराज,कामिनी कुमारी आदि कई शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन अनुमण्डल सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने किया। सचिव रणजीत कुमार,जिला माध्यमिक शिक्षक संघ,बेगुसराय ने उक्त जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें