पटना 10 अगस्त, बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने आज कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को त्यागपत्र देने का निर्देश दिया है। राजभवन के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कुलपति डा.देवनारायण झा को उनकी नियुक्ति के समय दस वर्षो का अपेक्षित अनुभव नहीं होने को देखते हुए बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 (अद्यतन संशोधित ) की धारा 11 (1) के तहत यह आदेश दिया गया है । इसके तहत आदेश के साथ ही डा.झा को अपने पद से त्यागपत्र देना होगा ।
सूत्रों के अनुसार आदेश में यह कहा गया है कि कुलपति डा.झा के त्यागपत्र नहीं दिये जाने की स्थिति में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 11 (3) के तहत यह मान लिया जायेगा कि उन्होंने त्यागपत्र दे दिया है । इस आदेश के बाद से दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का पद नियमित तौर पर रिक्त हो गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें