सीएसओ रिपोर्ट पर जदयू का केन्द्र पर निशाना , कहा आंकड़ों की जुमलेबाजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 अगस्त 2016

सीएसओ रिपोर्ट पर जदयू का केन्द्र पर निशाना , कहा आंकड़ों की जुमलेबाजी

sanjay singh jdu
पटना 12 अगस्त, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के हालिया जारी आंकड़े में बिहार की विकास दर में तीव्र गिरावट को केन्द्र के ‘खास प्लान’ का हिस्सा बताया और कहा कि विकास की बात करने वाली केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार अब विकास के आंकड़ों में भी जुमलेबाजी कर रही है। सत्तारूढ़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने आज यहां कहा कि केन्द्र की सरकार अब आंकड़ों की जुमलेबाजी कर रही है । उन्होंने सीएसओ के आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब तक गुजरात, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र , असम ,छत्तीसगढ़ , गोवा और दूसरे कई राज्यों ने अपने आंकड़े दिए ही नहीं हैं तो फिर बिहार के आंकड़ा जारी करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की गयी। ये पूरी तरह से प्लान किया गया है बिहार के खिलाफ । बिना कोई स्थाई तर्क के सीएसओ ने बिहार का विकास दर गिरा दिया जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है । 


श्री सिंह ने कहा कि सीएसओ के आंकड़ों के मुताबिक राज्य ने पिछले वित्त वर्ष में 7.14 फीसदी की रफ्तार से तरक्की की है जबकि 2014-15 में विकास दर 13.02 फीसदी की थी। उन्होंने कहा कि गौर से देखा जाये तो विकास दर के आंकड़े तर्कसंगत नहीं लगते। उन्होंने कहा कि आंकड़े पर कई मसलों पर आपत्ति है। सबसे पहले तो इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कृषि और औद्योगिक प्रक्षेत्र में तेज विकास हुआ है लेकिन सेवा क्षेत्र में गिरावट आई है। संगठन के मुताबिक इसी वजह से विकास की रफ्तार कम हुई है। जदयू नेता ने कहा कि पूरे आंकड़े को गौर से देखा जाये तो कई असमानताएं है। मसलन राज्य में औद्योगिक प्रक्षेत्र में बीते साल 13.42 फीसदी की दर से विकास हुआ है जो इससे पहले के साल में 3.42 फीसदी थी। वहीं इन आंकड़ों के मुताबिक राज्य में व्यापार में तेज गिरावट आई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि किसी राज्य में उद्योग का विकास हो रहा है तो इसके व्यापार में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी इन आपत्तियों से सीएसओ को अवगत कराने का फैसला लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: