नयी दिल्ली, 11 अगस्त, सरकार ने देश में बंदरगाहों के विकास तथा उनके आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज संसद में आश्वासन दिया कि बड़े बंदरगाहों को कारपोरेट कंपनियों में बदलने की उसकी कोई योजना नहीं है। पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में बंदरगाहों की क्षमता को बढाया जा रहा है और इस क्रम में आधुनिक तरीके से उनका विकास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सदन के कई सदस्यों बंदरगाहों को कारपोरेट कंपनियों में बदलने पर कड़ा एतराज जताया है और सरकार की बंदरगाहों को कारपोरेट कंपनियों में बदलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि बंदरगाहों की क्षमता को बढाया जा रहा है पिछले दो साल के दौरान इस दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। इस अवधि में निजी बंदरगाहों की तुलना में सरकारी बंदरगाहों की क्षमता बढी है। चार माह के दौरान प्रमुख बंदरगाहों की कार्गो क्षमता में में पांच फीसदी की बढोतरी हुई है।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
कारपोरेट कंपनियों में नहीं बदलेंगे बंदरगाह : गडकरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें