नयी दिल्ली,12 अगस्त, कश्मीर घाटी की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श के लिये आज यहां हुयी सर्वदलीय बैठक में सभी दलों का एक प्रतिनिधमंडल वहां भेजने पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया लेकिन सबने घाटी में शांति बहाली के उपाय करने पर एक राय व्यक्त की । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एवं सांसद सीताराम येचुरी ने चार घंटे से अधिक चली इस बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने कश्मीर घाटी के लोगों में विश्वास बहाली के उपाय करने की जरूरत पर एक राय व्यक्त की। बैठक में नेताओं ने सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत किये जाने पर जोर दिया। श्री येचुरी ने कहा कि लगता है सरकार वहां सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल भेजने से पहले ‘ग्रांउड वर्क’ करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि अलगाववादी नेताओं समेत सभी पक्षों के साथ बातचीत शुरू की जानी चाहिए आैर ऐसा पहले भी हुआ है। इसके अलावा वहां की समस्या के समाधान का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। माकपा नेता ने कहा कि कश्मीर के युवा जहां कहीं भी हैं,उन पर किसी तरह का हमला नहीं किया जाना चाहिए और इसको लेकर सरकार से हिदायतें भी जारी करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की मांगों को सरकार ने न तो माना है और न ही ठुकराया है। राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव और शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता व्यक्त की और बातचीत से समस्या काे हल किये जाने पर जोर दिया।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने पर अभी निर्णय नहीं
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें