कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत को बुलाये पाकिस्तान: अजीज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 अगस्त 2016

कश्मीर पर बातचीत के लिए भारत को बुलाये पाकिस्तान: अजीज

pakistan-called-on-india-to-discuss-kashmir-aziz
इस्लामाबाद 12 अगस्त, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान को भारत को बुलाना चाहिये। श्री अजीज ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लागाें के ‘ आत्मनिर्णय ’ का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने कहा “ विदेश सचिव एजाज चौधरी कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिये भारत के विदेश सचिव को पत्र लिखेंगे।” इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने कहा था कि उसने कश्मीर में ‘भारत की ज्यादतियों’ को उजागर करने वाला एक पत्र अरब लीग को लिखा है और सदस्य देशों से हस्तक्षेप करने की मांग की है। अजीत ने अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेट को लिखे एक पत्र में कहा कि घाटी में मौजूदा अशांति लगातार एवं लंबे समय से चले आ रहे कश्मीरियों के असंतोष को जाहिर करती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की मौजूदा हालात कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का वह अधिकार देने से भारत के लगातार इनकार का परिणाम हैं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों में उसे देने का वादा किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: