मुंगेर 10 अगस्त, बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के हमले में शहीद जवान के आश्रितों को 30 लाख रुपया मुआजवा दिया जायेगा । भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने आज यहां पुलिस लाइन में शहीद जवान को गार्ड ऑफ आनर दिये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नक्सलियों से बहादुरी के साथ लड़ते हुए स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान अजय कुमार मंडल शहीद हुये है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के आश्रितों को 30 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी । शहीद के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपया सहायता राशि दी गयी है।
इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे , मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती , लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थें । शहीद के शव का पोस्टमार्टम मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें