मीनाक्षी भगत भी बॉलीवुड में हाॅट जलवे बिखरने आ रही फिल्म ‘ 3 नबंवर’ में । लेकिन टाईटल थोडा कन्फ्यूज करता है,क्योकि यह सितंबर में रिलीज की जाएगी। जिसमे मीनाक्षी भगत ने मुख्य किरदार अदा किया है। मीनाक्षी अपने रोल कोे लेकर काफी उत्साहित है। उनका कहना है कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसका नाम भी बड़ा यूनिक है ‘तीन नवम्बर’ । फिल्म में मुख्य किरदारों में कबीर खान,शहीम खान,गौरव कोठारी,और प्रियंका तिवारी है। जारा खान इस रोमांचक फिल्म में माया के चरित्र में दिखाई देंगी। एमके मिडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर प्रितेश जोशी है जबकि लेखक निर्देशक वसंत नारकर हैं जिन्होंने कई गुजरती फिल्मे डायरेक्ट की है। फिल्म में एक ही गीत है जिसे असलम केई ने कम्पोज किया है जबकि इसे धीरज कुमार ने लिखा है अमन त्रिखा और स्वाति शर्मा ने इसे गाया है। फिल्म के डीओपी रवि चन्दन, एडिटर राजेश (आई फोकस)एक्शन डायरेक्टर इल्यास शेख,कार्यकारी निर्माता संदीप कुमार और कास्टिंग डायरेक्टर प्रियंका हैं।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
हाॅट जलवे बिखरने आ रही मीनाक्षी भगत
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें