नयी दिल्ली,13 अगस्त, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लाल किला से किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने पिछले स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं और किसानों को सुरक्षा देने और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की बात कही थी लेकिन इन वादों को पूरा करने में उनकी सरकार असफल साबित हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी लाल किले की प्राचीर से कहते हैं कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह घर से बाहर निकलना चाहिए। यह भाषण सुनकर महिला सुरक्षा के लिए उनकी प्रतिबद्धता अटूट प्रतीत होती है लेकिन देश में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में लाल किला की प्राचीर से किए गए वादों का महत्व ही क्या रह जाता है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द की बात करने वाली मोदी सरकार की असलियत यह है कि इस साल अब तक सांप्रदायिक दंगों की 78 घटनाएं हुई हैं। इसी तरह से वर्ष 2015 में 751 सांप्रदायिक घटनाएं हुई तथा 2014 में 644 घटनाएं हुई थीं। उनके मंत्री आग उगलने वाले बयान दे रहे हैं। श्री सिब्बल ने कहा कि किसान हित की बात करने वाली मोदी सरकार के शासन के दौरान 2014 में देश में 2115 किसानों ने आत्महत्या की थी जो 2015 में बढकर 2997 हुई है। सरकार के आंकडे कहते हैं इस साल अब तक देश में 363 किसानों ने आत्महत्या की है लेकिन महाराष्ट्र की भाजपा सरकार का कहना है कि अकेले मराठवाड़ा के आठ जिलों में 400 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सही आंकड़ा क्या है,सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
लाल किला से किए वादे पूरे नहीं करते मोदी : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें