श्रीनगर 16 अगस्त, जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आज प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिले के अरिपंथन बीरवाह क्षेत्र में सड़कों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातार युवा शामिल थे। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुये मुख्य चौक की ओर बढ़ रहे थे तभी सुरक्षा बलों ने भीड़ को हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाई। इस दौरान छह लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की मौत हो गयी तथा दो अन्य की हालत गंभीर है।
गत आठ जुलाई को अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से भड़की हिंसा में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें