श्रीनगर, 12 अगस्त, हिंसाग्रस्त कश्मीर घाटी में कल रात से प्री-पैड मोबाइल फोन सेवा फिर से रद्द कर दी गई है। घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नौ जुलाई से भड़की हिंसा के बाद सभी कंपनियों की मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद है लेकिन पोस्टपैड मोबाइल फोन सेवा चालू है। साथ ही वर्ष 2010 से स्थानीय केबल चैनलों पर समाचारों के प्रसारण पर लगा प्रतिबंध भी जारी है। हालांकि जम्मू में दो स्थानीय केबल चैनल समाचारों का प्रसारण कर रहे हैं। कश्मीर घाटी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) समेत सभी मोबाइल कंपनियाें की प्री पैड मोबाइल फोन सेवा को फिर से रद्द कर दिया गया है। घाटी में आज 35वें दिन भी जारी कर्फ्यू, हड़ताल और पाबंदियों से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। कश्मीर घाटी में वर्ष 2010 में भड़की हिंसा में 120 से ज्यादा लोग मारे गए थे जिसके बाद स्थानीय केबल चैनलों पर समाचारों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रशासन ने नौकरशाहों और अन्य अधिकारियों को स्थानीय केबल चैनलों पर किसी भी राजनीतिक चर्चा में हिस्सा न लेने के निर्देश दे रखे हैं।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
कश्मीर घाटी में प्री-पैड मोबाइल फोन सेवा फिर बंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें