सिद्धार्थनगर, 12 अगस्त, उत्तर प्रदेश में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर नेपाल से लगे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विदेशी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर कडी चौकसी बरती जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रदेश की महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किमी लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त सीमा बल(एसएसबी) और पुलिस द्वारा सीमा को पार करने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि अन्तर्रार्ष्टीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सीमा को जोडने वाले पक्के मार्गों के अलावा कच्चे रास्तों और पगडण्डियों की भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।
शुक्रवार, 12 अगस्त 2016
उत्तर प्रदेश के जिलों में नेपाल से लगे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट घोषित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें