महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जाॅबकार्डधारियों के आधार फीडिंग न करने वाले 94 सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को चेतावनी पत्र हुऐ जारी
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 अंतर्गत सक्रीय जाॅबकार्डधारियांे के आधार नंबर मनरेगा पोर्टल पर फीडिंग न करने वाले एवं जाॅबकार्डधारियों के सहमति पत्र बैंक को उपलब्ध न कराने वाले जिले के 94 सर्वाधिक कम प्रगति वाले ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवों को निलंबन एवं सेवा समाप्ति का चेतावनी पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर आर भोंसले ने जारी किये हैै। विगत 6 माह से दिये जा रहे निर्देशों एवं परिषद् मुख्यालय तथा अपर मुख्य सचिव म0प्र0 शासन के निर्देशों का पालन न करने वाले सीहोर के 29, आष्टा के 27, इछावर के 14, बुधनी के 08 एवं नसरूल्लागंज के 16 सर्वाधिक क्रम प्रगति वाले सचिव एवं ग्रामीण रोजगार सहायतों को यह नोटिस जारी किये गये है।
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय तकनीकी रिसोर्स टीम की कार्यशाला हुई सम्पन्न
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म0प्र0 अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय तकनीकी रिसोर्स टीम की 4 दिवसीय कार्यशाला जो कि 09 अगस्त से प्रारंभ हुई थी आज उसका समापन हुआ। कार्यशाला मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए ए खान द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं जांच से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण तथा गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपयंत्रियों को स्वाईल टेस्टिंग, क्यूब टेस्टिंग, ब्रिक टेस्टिंग, सीबीआर टेस्टिंग, सर्वे कार्य, अर्थन डेम, परकोलेशन टेंक, वाटर कन्जर्वेशन के कार्यों से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंतिम दिवस मंे कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने उपयंत्रियों को संबांधित करते हुऐ कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य नई तकनीक एवं जांच तकनीक से उपयंत्रियों को अवगत् कराना था, जिससे वे ग्राम पंचायतों मंे उत्कृष्ठ निर्माण कार्य अपनी देखरेख मंे करा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ0 आर आर भोंसले ने उपयंत्रियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि उपयंत्री एक निर्माता की तरह कार्य करता है जिसका किया गया कार्य कई वर्षों तक लोगों के उपयोग में लाया जाता है जिससे उपयंत्री की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कार्यशाला मंे प्रतिभागी उपयंत्रियों एवं सहायक यंत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित कर क्षेत्र मंे उत्कृष्ठ कार्य करने को प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें