विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 अगस्त)

जिला समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज

भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के स्थान पर अब जिला समन्वय ओर निगरानी समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बताया कि नवगठित समिति की प्रथम बैठक 13 अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। ज्ञातव्य हो कि सांसद की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त बैठक में केन्द्र और राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।


अवैध कालोनियों की भूमि राजसात होगी-कलेक्टर 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें निर्देशित दिए कि उनके कार्य क्षेत्रों में यदि कोई अवैध कालोनी हो तो उसकी भूमि शीघ्र राजसात करने की कार्यवाही करें। उन्होंने ग्र्रामीण क्षेत्रों के लिए स्थानीय एसडीएम को और निकाय क्षेत्रों में उक्त कार्यवाही करने के लिए अपर कलेक्टर को अधिकृत किया है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा बैठक में राजस्व कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। जिसमें सीमांकन, भू-अर्जन के प्रकरणों के साथ-साथ ऋण पुस्तिका, खसरा नक्शा, सरमीन, पटवारियों के बस्तों की जांच, विभागीय निर्माण कार्य, सिंलिग एक्ट, डायवर्सन राशि की वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन पर अकंुश लगाया जाए। उन्होनंे पानी निकासी के बाद खदानों का सीमांकन कर नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अब माह के हर दूसरे सोमवार को राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक दोपहर दो बजे से आयोजित होगी। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में हुई इस बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।


भावभीनी विदाई 

जिले में पदस्थ रही संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र का स्थानांतरण भोपाल हो जाने के कारण आज कलेक्टर  श्री एमबी ओझा सहित अन्य ने श्रीमती माधवी नागेन्द्र को भावभीनी विदाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: