15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस
शासन द्वारा 15 अगस्त,16 स्वतंत्रता दिवस पर एक दिन का शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शुष्क दिवस पर सीहोर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानें, सभी मद्य भण्डारगार पूर्णतः बंद रहेंगे एवं मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी ।
रोशनी के निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। राज्य शासन द्वारा समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदों के अधिकारियों को आवश्यक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त
जिले के समस्त अऋणी किसान भाईयांे से अपील की गई है कि वह अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा करायें। सोयाबीन फसल के लिये ऋणमान 40000 रूपये है। जिसमें प्रीमियम राशि सोयाबीन फसल के ऋणमान का 2 प्रतिशत या प्रति हेक्टेयर 800 रूपये प्रति एकड 320 रूपये एवं प्रति आधा एकड 160 रूपये की राशि निर्धारित की गई है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है, तथा फसल बीमा कराने के लिये अधिकतम जानकारी अपने निकटतम कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी और साथ ही सहकारी समितियो में सम्पर्क कर बीमा की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें