श्रीनगर 15 अगस्त, जम्मू-कश्मीर के शहर-ए-खास इलाके में आज तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात जवान घायल हो गये।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शहर-ए-खास इलाके के नौहट्टा में सुरक्षाबलों के दल पर भारी गोलीबारी की गयी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सीआरपीएफ के सात जवान घायल हाे गये। प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गयी है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में 3-4 के करीब आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें