विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 अगस्त 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अगस्त)

राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। राज्यमंत्री श्री मीणा मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। 

औचक निरीक्षण, कार्यवाही के निर्देश

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा शासकीय स्कूलों में कसावट लाने के लिए किए गए नवाचार के तहत जिलाधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों को  दी जाने वाली शासकीय सुविधाओं के साथ शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा ले रहे है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने गुरूवार को ग्राम ताजखजूरी की प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला एवं आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक श्री राजाराम अहिरवार, श्री शैलेन्द्र गिरी और सुषमा याज्ञनिक का वेतन काटने के आदेश मौके पर शैक्षणिक संस्थाओं में दिए गए। इसी प्रकार ग्राम के आंगनबाडी केन्द्र में 42 बच्चों में से मात्र पांच पाए जाने पर कार्यकर्ता श्रीमती जीवन सेन और सहायिका श्रीमती मोहरबाई को पृथक करने के निर्देश दिए गए है। अपर कलेक्टर के द्वारा बासौदा की शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने प्राध्यापकों से कहा कि वे नियमित समय पर शैक्षणिक कार्यो का सम्पादन करें। उन्होंने प्राध्यापकों को सचेत करते हुए कहा कि विभिन्न सूत्रों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पदस्थ स्टाफ अपडाउन करता है अपडाउन करने के कारण शैक्षणिक कार्य समय पर नही किए जा रहे है। उन्होंने स्थानीय एसडीएम को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने महाविद्यालयीन छात्राओं से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। बासौदा के जन चिकित्सालय का भी अपर कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने साफ सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश बीएमओ को दिए। चिकित्सालयीन रिकार्ड की जांच हेतु पृथक से समिति गठित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने तहसील कार्यालय की विभिन्न शाखाओ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बासौदा एसडीएम श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव, तहसीलदार सुश्री निधि वर्मा, डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर साथ मौजूद थे। 


कार्यशाला मेें घरेलू हिंसा पर होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई 

ऊषा किरण योजना के तहत घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की जानकारी देने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला बासौदा के जन सुनवाई कक्ष में गुरूवार को आयोजित की गई थी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बासौदा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सतत होते रहने चाहिए ताकि महिलाओं के पक्ष में बनाए गए कानूनों की जानकारी उन्हें मिलती रहें। जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजली यादव ने इस प्रकार की कार्ययोजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित करने पर बल दिया। कार्यशाला को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माधवी माथुर ने भी सम्बोधित किया।  अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि महिलाओं के लिए ऊषा किरण योजना के तहत घरेलू हिंसा से बचाव के उपाय किए गए है। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि महिलाएं एक दूसरे को योजनाओं की जानकारी दें और जो वास्तव में प्रताड़ित हो रही है उनकी मदद के लिए आगे आकर प्रशासन के ध्यान में लाएं। कार्यशाला में घरेलू हिंसा के अंतर्गत किन बातो को शामिल किया गया है। इस कानून की प्रकृति एवं विशेषता, शिकायत कहां दर्ज कराएं, शिकायत कौन दर्ज करा सकता है और ऊषा किरण योजना के तहत मिलने वाली राहत राशि, परामर्श और पुलिस का दायित्व की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षा करने वाले अधिनियम जिसमें मुख्तयः दहेज प्रथा अधिनियम, बाल निषेघ, गर्भधान-पूर्व एवं प्रसव-पूर्व निदान तकनीक, पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध, निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण, अपराधिक कानून और अपराधिक कानून, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में अधिवक्तागण, शौर्यादल, महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था।

प्रथम रेण्डमाइजेशन शुक्रवार को

त्रि-स्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन शुक्रवार 12 अगस्त की दोपहर 12 बजे एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सरपंच पद हेतु विदिशा विकासखण्ड में चितोरिया एवं कुरवाई में रूसिया तथा जनपद पंचायत कुरवाई के वार्ड-23 में जनपद सदस्य हेतु निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन कार्य किया जाएगा।

उपस्थित हो

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सभी विभागों के जिलाधिकारी और कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर उपस्थिति पंजी भी संधारित की जाएगी।

आर्थिक मदद जारी

विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने सर्पदंश के एक प्रकरण में नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर आरबीसी के प्रावधानों के तहत आर्थिक मदद के आदेश जारी दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम बल्लाखेड़ी के श्री संकेश अहिरवार की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री भैरों सिंह अहिरवार को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। 

अवैध शराब जप्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में अवैध शराब की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। जिला आबकारी अधिकारी श्री एलएन शुक्ला ने बताया कि गत दिवस विभाग के अमले ने विशेष अभियान के तहत ढावों एवं मकानो में दबिश देकर अवैध संग्रह की गई मदिरा जप्त की है। ग्राम बागरोद में 150 पाव प्लेन के साथ परिवहन में उपयुक्त की गई एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न ढावो एवं मकानो पर दबिश कार्यवाही के दौरान 120 पाव देशी मदिरा, आठ बोतल ब्लैकफोर्ट बीयर, बरामद की जाकर आठ आरोपियो के विरूद्व आबकारी अधिनियमों के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: