एक घंटे के लिए देश का तानाशाह बना तो शराब दुकानों पर लगेगा प्रतिबंध : सीएम नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 अगस्त 2016

एक घंटे के लिए देश का तानाशाह बना तो शराब दुकानों पर लगेगा प्रतिबंध : सीएम नीतीश

will-ban-liquor-in-country-nitish-kumar
पटना। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार बनने के बाद ही कहा था कि शराब बंद कराए जाएगी, जिसके बाद शराब बंद भी कराई गई। हालांकि कई बार उन्हें बिहार में ही इस बात के विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं शराबबंदी के फैसले से एक कदम पीछे नहीं हटूंगा। फेसबुक पर अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि जैसी आशंका थी, उसी के अनुरूप निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोग इस कानून पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शराबबंदी के नए बिल में दंडात्मक कार्रवाई के प्रावधान लगभग वहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनिंदा लोग बिना अधिनियम को ठीक से पढ़ें, इसके कुछ प्रावधानों के विरोध में बोल रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए सरकार संकल्पित और गंभीर है। इस कानून को सख्ती और सही तरीके से लागू किया जाएगा। इतना ही नहीं मैं यह भी विश्वास लोगों को दिलाना चाहता हूं कि इससे किसी निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है। सीएम के अनुसार बिहार में पूरी जागरूकता के बाद शराबबंदी लागू की गई। बिहार में जो भी शराब पीएगा उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। घर में शराब आएगी तो 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग गिरफ्तार होंगे। नीतीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि गांधीजी ने भी कहा था, अगर एक घंटे के लिए देश का तानाशाह बना तो सबसे पहले शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाउंगा। मैं शराबबंदी से पीछे हटने वाला नहीं हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: