बिहार के आकाश ने जीती सिंगापुर की आईटीएडी प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 सितंबर 2016

बिहार के आकाश ने जीती सिंगापुर की आईटीएडी प्रतियोगिता

akash-won-itad-competition
पटना 17 सितंबर, बिहार की राजधानी पटना के आकाश राज ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुये सिंगापुर की इंटरनेशनल ट्रॉपिकल आर्किटेक्चर डिजाइन (आईटीएडी) प्रतियोगिता जीत ली है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली के छात्र आकाश ने पूरी दुनिया के कॉलेज छात्रों के लिए भवन एवं निर्माण प्राधिकरण (बीसीए), सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (एसआईए) और सिंगापुर ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (एसजीबीसी) द्वारा आयोजित ऑनलाइन आईटीएडी प्रतियोगिता में भाग लिया। आकाश और उसके सहपाठी कोच्चि के जेसलू सेलीन जैकब को एक परियोजना में उनके योगदान को महत्व देते हुये एक विशेष पुरस्कार ‘द पैनोरैमिक हैबिटेट’से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता सिंगापुर ग्रीन बिल्डिंग सप्ताह का एक भाग है। इस प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को 15 देशों से कुल 131 आवेदन प्राप्त हुये थे। सिंगापुर के गृह मंत्री डेस्मंड ली ने एक कार्यक्रम के दौरान दोनों छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। गौरतलब है कि दोनों छात्रों ने अभी हाल ही में अायोजित इंटरनेशनल ग्रीन बिल्डिंग कांफ्रेंस (आईजीबीसी) में भी भाग लिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: