लखनऊ 17 सितम्बर, समाजवादी पाटी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि पार्टी में लोकतंत्र है, किसी को मनमानी नही करने दी जायेगी। श्री यादव ने आज यहां पार्टी कार्यालय में नारेबाजी कर रहे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के समर्थको से कहा कि अन्य पार्टियां अपने बूथ को मजबूत कर रही हैं और आप लोग सडको पर लड रहे है । यह किसी भी पार्टी के लिये ठीक नही है । उन्होने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के लिए कम मेहनत नहीं की है। उन्होने अखिलेश समर्थको से पूछा कि शिवपाल से विभाग वापस क्यों ले लिये गये। सपा सुप्रीमों श्री यादव ने कहा कि पार्टी में लोकतत्र है और किसी की मनमानी नही चलेगी। यदि सरकार और पार्टी में कहीं कोई बात थी तो पहले मुझसे पूछा जाना चाहिए था। उन्होने कहा कि “ मैने पार्टी को खून से सींचा है ।” श्री बलराम यादव को मंत्रिमंडल से क्यों निकाल दिया था। श्री यादव ने समर्थको को नसीहत दी कि हल्ला करने से कुछ नही होगा । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्ता बूथ मजबूत कर रहे है और हम लोग आपस में लड रहे है । उन्होने कार्यकर्ताओं को जमकर लताड लगाई। उनसे पूछा कि आप लोगो में से कितनों ने बूथ गठित कर लिया है । यहां पर सिर्फ तमाशा करने क्यों आये हो । यदि अखिलेश और शिवपाल में कोई विवाद है तो उसे यहां सुलझा लिया जाता । उन्होने कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी को मजबूत करने की नसीहत दी।
शनिवार, 17 सितंबर 2016
पार्टी में लोकतंत्र है अपने मन से काम नही होगा : मुलायम
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें