कलबुर्गी 17 सितम्बर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उत्पन्न हुए विवाद का स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए दोनों राज्याें के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए काे लेकर राज्य सरकार की अपील पर भिन्न रवैया अपना रहे हैं। श्री सिद्दारामैया ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ मैंने इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने और मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। मैंने श्री मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समय भी मांगा है, लेकिन मुझे अभी तक पत्र का जवाब नहीं मिला है और न ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मौखिक अनुरोध पर कोई तवज्जों नहीं दी गई।” उन्होंने कहा कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण ने आपातस्थिति में किसी विवाद का समाधान निकालने के वास्ते नदी तट से लगे राज्यों के लिए परस्पर सद्भावना और समझौते के तहत प्रावधान का विकल्प उपलब्ध कराया था। केंद्र सरकार को इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर अच्छे प्रशासन का परिचय दिया जाना चाहिए। पूर्व में कुछ प्रधानमंत्रियों ने ऐसा किया भी था , लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।
शनिवार, 17 सितंबर 2016
मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने को लेकर माेदी के रवैये में भिन्नता : सिद्दारामैया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें