मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने को लेकर माेदी के रवैये में भिन्नता : सिद्दारामैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 17 सितंबर 2016

मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने को लेकर माेदी के रवैये में भिन्नता : सिद्दारामैया

pm-showing-indifferent-attitude-over-convening-cms-meet-siddaramaiah
कलबुर्गी 17 सितम्बर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उत्पन्न हुए विवाद का स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए दोनों राज्याें के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए काे लेकर राज्य सरकार की अपील पर भिन्न रवैया अपना रहे हैं। श्री सिद्दारामैया ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ मैंने इस संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप करने और मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। मैंने श्री मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समय भी मांगा है, लेकिन मुझे अभी तक पत्र का जवाब नहीं मिला है और न ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मौखिक अनुरोध पर कोई तवज्जों नहीं दी गई।” उन्होंने कहा कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण ने आपातस्थिति में किसी विवाद का समाधान निकालने के वास्ते नदी तट से लगे राज्यों के लिए परस्पर सद्भावना और समझौते के तहत प्रावधान का विकल्प उपलब्ध कराया था। केंद्र सरकार को इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर अच्छे प्रशासन का परिचय दिया जाना चाहिए। पूर्व में कुछ प्रधानमंत्रियों ने ऐसा किया भी था , लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: