जंग ने सिसोदिया को भेजा बुलावा: भड़के कपिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 17 सितंबर 2016

जंग ने सिसोदिया को भेजा बुलावा: भड़के कपिल

jung-sent-retern-call-to-sisodia-kapil-erupts
नयी दिल्ली, 17 सितंबर, दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग की ओर से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फौरन फिनलैंड से लौटने का फरमान जारी किए जाने पर पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक खत भेजा है। राजनिवास के अनुसार श्री जंग ने कल फैक्स भेज कर श्री सिसोदिया को फौरन दिल्ली लौटने के लिए कहा था ताकि मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में वह दिल्ली का कामकाज संभाल सकें। उम्मीद है कि श्री सिसोदिया रविवार को लौट आएंगे। श्री मिश्रा ने श्री जंग के फरमान को रहस्यमय बताते हुए उन्हें आज सुबह भेजे खत में लिखा है कि अगर “आपको दिल्ली को लेकर कोई चिंता थी तो आप मुझे या श्री सत्येन्द्र जैन को बुलाकर बात कर सकते थे। इसके लिए श्री सिसोदिया को बुलाने की क्या हड़बडी थी।” उन्होंने यह भी कहा “श्री जैन और अन्य अधिकारियों के साथ आपने 14 सितंबर को बैठक की थी जिसमें कई अधिकारी भी थे। आपको कोई जानकारी लेनी थी तो उस समय ले सकते थे लेकिन तब आपने कुछ नहीं कहा। अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि सिसोदिया जी को बुलाया जा रहा है। ” श्री मिश्रा ने उप राज्यपाल की हाल की अमेरिका यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा है“ श्री सिसोदिया को फैक्स करने के दो दिन पहले तक आप अमेरिका यात्रा पर थे। इस बार काफी लंबी छुट्टियां वहां बिताईं। दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के प्रकोप की खबरें आ रही थीं लेकिन आप अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर नहीं आए। कोई खोज खबर भी नहीं ली। अच्छा होता कि आप भी हमारे साथ अस्पतालों का दौरा करते, वहां मरीजों को देखते। चिकनगुनिया और डेंगू से निबटने के लिए राजधानी में वन दिल्ली अभियान चल रहा है। जिसमें सभी धार्मिक संगठन भी शिरकत कर रहे हैं, आप भी आते तो अच्छा होता। 

कोई टिप्पणी नहीं: