नयी दिल्ली, 17 सितंबर, दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग की ओर से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फौरन फिनलैंड से लौटने का फरमान जारी किए जाने पर पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक खत भेजा है। राजनिवास के अनुसार श्री जंग ने कल फैक्स भेज कर श्री सिसोदिया को फौरन दिल्ली लौटने के लिए कहा था ताकि मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में वह दिल्ली का कामकाज संभाल सकें। उम्मीद है कि श्री सिसोदिया रविवार को लौट आएंगे। श्री मिश्रा ने श्री जंग के फरमान को रहस्यमय बताते हुए उन्हें आज सुबह भेजे खत में लिखा है कि अगर “आपको दिल्ली को लेकर कोई चिंता थी तो आप मुझे या श्री सत्येन्द्र जैन को बुलाकर बात कर सकते थे। इसके लिए श्री सिसोदिया को बुलाने की क्या हड़बडी थी।” उन्होंने यह भी कहा “श्री जैन और अन्य अधिकारियों के साथ आपने 14 सितंबर को बैठक की थी जिसमें कई अधिकारी भी थे। आपको कोई जानकारी लेनी थी तो उस समय ले सकते थे लेकिन तब आपने कुछ नहीं कहा। अब अचानक ऐसा क्या हो गया कि सिसोदिया जी को बुलाया जा रहा है। ” श्री मिश्रा ने उप राज्यपाल की हाल की अमेरिका यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा है“ श्री सिसोदिया को फैक्स करने के दो दिन पहले तक आप अमेरिका यात्रा पर थे। इस बार काफी लंबी छुट्टियां वहां बिताईं। दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के प्रकोप की खबरें आ रही थीं लेकिन आप अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर नहीं आए। कोई खोज खबर भी नहीं ली। अच्छा होता कि आप भी हमारे साथ अस्पतालों का दौरा करते, वहां मरीजों को देखते। चिकनगुनिया और डेंगू से निबटने के लिए राजधानी में वन दिल्ली अभियान चल रहा है। जिसमें सभी धार्मिक संगठन भी शिरकत कर रहे हैं, आप भी आते तो अच्छा होता।
शनिवार, 17 सितंबर 2016
जंग ने सिसोदिया को भेजा बुलावा: भड़के कपिल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें