सीवान 16 सितंबर, सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के संदिग्ध मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की सम्पत्ति को एक अन्य मामले में अदालत के आदेश पर आज जब्त कर लिया गया । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शूटर माना जाने वाला मो. कैफ के विरुद्ध रंगदारी मांगने के मामले में कल ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कुर्की-जब्ती के आदेश दिया था। अदालत के आदेश पर पुलिस नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ला स्थित मो. कैफ के आवास पर पहुंची और सम्पत्ति को जब्त कर लिया । मो. कैफ पर अगस्त में सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के लिपिक फिरोज खान उर्फ नन्हे खान से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है । गौरतलब है कि मो. कैफ वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का संदिग्ध है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसपर सीवान में अपहरण, रंगदारी, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं । मो. कैफ तब चर्चा में आया जब 10 सितम्बर को 11 वर्ष के बाद जमानत पर छूटे मो.शहाबुद्दीन के साथ भागलपुर जेल के बाहर उसकी तस्वीर मीडिया में आयी ।
शुक्रवार, 16 सितंबर 2016
पत्रकार हत्याकांड के संदिग्ध कैफ की सम्पत्ति की हुई कुर्की जब्ती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें