पटना 16 सितम्बर, कुख्यात अपराधियों के साथ केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी की तस्वीर आज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ..देश जानना चाहता है कि दो केन्द्रीय मंत्री 'शूटर' को क्यों संरक्षण दे रहे हैं..। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की दो कुख्यात अपराधियों के साथ अलग-अलग तस्वीर को साझा करते हुए लिखा ..देश जानना चाहता है कि दो केन्द्रीय मंत्री 'शूटर' को क्यों संरक्षण दे रहे हैं । हम तो पूछेंगे ही । अब कौन भाजपा से सवाल करेगा । उप मुख्यमंत्री ने आगे लिखा ..क्या आप इस्तीफा करेंगे रविशंकर प्रसाद जी और मुख्तार अब्बास नकवी जी ? जैसा कि चहेते सुशील मोदी जी इस्तीफा मांगते हैं । आपके उत्तर का इंतजार है..। उन्होंने इसके बाद फिर ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों की तस्वीर दो शूटरों के साथ । भाजपा प्रायोजित जंगल राज बिहार को बदनाम करने के लिए । कहां हैं राष्ट्रवादी..।
श्री यादव ने कुख्यात अपराधी इकबाल शेख के साथ श्री रविशंकर प्रसाद , श्री नंदकिशोर यादव और श्री सुशील कुमार मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है ..पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी इक़बाल कानून मंत्री रवि शंकर और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष का करीबी है..। उन्होंने आगे लिखा ..सुशील मोदी जी ने एक पत्रकार पुत्र की हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी इक़बाल को कुर्ता पायजामा पहना दिया..। उप मुख्यमंत्री ने श्री नकवी की शूटर मो.कैफ उर्फ बंटी के साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है केन्द्रीय मंत्री श्री नकवी कथित शूटर के साथ सुखद समय गुजारते हुए । उम्मीद है निष्पक्ष मीडिया का वर्ग इसपर ध्यान देगा..। उन्होंने मीडिया को भी चुनौती देते हुए कहा कि ..किसमें हिम्मत है जो भाजपा नेताओं से इसपर 'बाइट' ले । क्या भाजपा नेता हमारी तरह बयान देने में इमानदारी बरत सकते हैं । क्यों भाग रही है भाजपा..। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन और उसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के संदिग्ध मो. कैफ उर्फ बंटी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी । इसके बाद पत्रकार हत्याकांड के एक अन्य संदिग्ध मो. जावेद के साथ स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर वायरल हुई थी। इन तस्वीरों के आधार पर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें