- जमीनों से गरीबों की बेदखली और सामंती-भूस्वामियों के हमले पर रोक लगाए सरकार.
- चानो राम के बाद पीएमसीएच में वकील राम की भी मौत, सरकार का रवैया गरीब-दलित विरोधी
पटना 30 दिसबंर 2016, सहरसा में भाजपा संरिक्षत सामंती-भूस्वामियों द्वारा गरीब-महादलितों पर कातिलाना हमले के खिलाफ भाकपा-माले ने आज सहरसा बंद करवाया. भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य अमर और मिथिलांचल के पार्टी प्रभारी व खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव काॅ. धीरेन्द्र झा ने कहा है कि हमले में चानो राम के बाद पीएमसीएच में अपना इलाज करा रहे वकील राम की भी मौत हो गयी. बिहार सरकार का रवैया पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है. बिहार सरकार गरीबों-महादलितों को वास-चास की जमीन क्या दिलाएगी, उन्हें न्यूनतम सुरक्षा तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. उलटे वह सामंतों की हमदर्द बनी बैठी है. विदित है कि सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर गांव में गरीब-महादलित बस्ती पर भाजपा समर्थित दबंग सामंती ताकतों ने चमरखला की 1 बीघा जमीन से रविदास जाति के गरीबों को बेदखल कर देने की नीयत से हमला किया, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके खिलाफ आज भाकपा-माले ने सहरसा बंद का आह्वान किया था.
बंद का नेतृत्व पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य काॅ. पंकज सिंह, पार्टी के जिला संयोजक ललन यादव, खेग्रामस नेता विक्की राम, आइसा नेता कृष्णमोहन आदि ने किया. भाकपा-माले ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 10-10 लाख रुपये और बेहरा थाना के केस 201 के तहत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जिम्मेवार पुलिस अफसरों को निलंबित करने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें