30 दिन में होंगी मायावती की 75 चुनाव सभाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 जनवरी 2017

30 दिन में होंगी मायावती की 75 चुनाव सभाएं

75-meeting-in-30-days-by-mayawti
लखनऊ 25 जनवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी “एकला चलो” की रणनीति के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती करीब 30 दिन में सूबे भर में 75 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सुश्री मायावती एक फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत और अलीगढ जिलों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगी। इन जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा। बसपा अध्यक्ष तीन फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांप्रदायिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माने जाने वाले मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में रैली करेंगी। सुश्री मायावती का प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र में चार मार्च को चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ संपन्न होगा। अपने तकरीबन एक माह के प्रचार अभियान के दौरान सुश्री मायावती कांग्रेस के प्रभाव वाले अमेठी और रायबरेली तथा समाजवादी के गढ समझे जाने वाले इटावा और कन्नौज समेत सूबे के लगभग हर जिले में चुनाव रैली को संबोधित करेंगी। कुल मिलाकर सुश्री मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम से कम 14 रैलियां करेंगी। लखनऊ और कानपुर में वह 14 फरवरी को और अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली संसदीय क्षेत्र में चुनाव सभाओं को संबोधित करेगी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती राजनीतिक रुप से वेहद महत्वपूर्ण बुंदेलखंड इलाके में करीब पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सुश्री मायावती चार फरवरी को बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी और फिरोजाबाद में तथा पांच फरवरी को आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद और मथुरा जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: