केंद्र ने पटना हवाईअड्डा के विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 जनवरी 2017

केंद्र ने पटना हवाईअड्डा के विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया : भाजपा

center-makes-way-for-ariport-expension-bjp
पटना 25 जनवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ने पटना हवाई अड्डा के लिए 11.35 एकड़ जमीन की अदला-बदली की मंजूरी दे कर इसके विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले चरण में 500 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 350 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इस निवेश से हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो मंजिला टर्मिनल भवन का निर्माण होगा । श्री मोदी ने कहा कि पटना हवाई अड्डा को मिली नई जमीन पर रनवे के विस्तार के साथ प्रतिवर्ष 30 लाख यात्री के इस्तेमाल योग्य दोमंजिला अत्यंत आधुनिक सुविधाओं एवं चार से छह एरोब्रीज वाले टर्मिनल भवन का निर्माण होगा तथा नए एवं पुराने टर्मिनल भवन को स्काई ब्रीज से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 500 करोड़ रुपये की लागत से अक्तूबर तक पटना के निकट बिहटा हवाई अड्डा का काम भी शुरू होने की संभावना है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसल ऋण पर नोटबंदी के दौरान किसानों को हुई परेशानियों के मद्देनजर नवम्बर और दिसम्बर, 2016 के 660 करोड़ ब्याज को माफ कर जहां किसानों को तोहफा दिया है वहीं वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 की स्वीकृति के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी के बाद किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण पर नवम्बर और दिसम्बर, 2016 के 660.50 करोड़ का ब्याज माफ कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये तक के आवास ऋण पर तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी तथा वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी देकर इसके तहत 10 साल तक आठ प्रतिशत ब्याज की गारंटी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से किसानों, ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों एवं बुजुर्ग नागरिकों को लाभ मिलेगा। 






कोई टिप्पणी नहीं: