रांची 25 जनवरी, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि मतदाता बनने की याेग्यता रखने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची अवश्य दर्ज किया जना चाहिए। राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर यहां आयोजित ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाता कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाता है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने मत देने के अधिकार से वंचित न हो। यही कारण है कि निर्वाचन आयोग पूरे वर्ष मतदाता जागरुकता अभियान के माध्यम से सभी योग्य व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करता है। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य आमलोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अच्छे और योग्य प्रतिनिधियों के चयन के लिए करें। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय जाति, धर्म, भाषा, सम्प्रदाय आदि के प्रलोभनों से दूर रह कर अन्तरात्मा की आवाज पर अपने मत का प्रयोग करें। देश का हर नागरिक जागरूक हो एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझे। राज्यपाल ने कहा कि चुनावों में मतदाताओं की बेहतर सहभागिता के लिए यह जरूरी है कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाय। साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया को और अधिक सुगम, सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाई जाये। मतदाता पहचान पत्र बनाने में गति लानी होगी।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी करना आयोग का एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक योग्य नागरिक को जागरूक होने का परिचय देते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। मतदाता जन-प्रतिनिधि के चयन में अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं अपनी चुनी हुई सरकार के कार्य-कलापों के प्रति जागरूक रहें तथा जिन आकांक्षाओं के साथ उन्होंने अपनी सरकार चुनी है, उन्हें पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर वह पुनः इस राज्य की जनता की ओर से आयोग को बधाई देती हैं। साथ ही राज्य की जनता को अपनी शुभकामनायें देते हुए यह उम्मीद करती हूं कि भविष्य में भी चुनाव प्रक्रिया में उनकी और बेहतर भागीदारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें