- पटना में विभिन्न स्थानों पर निकला अधिकार मार्च
पटना, अधिकार रैली की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गयी है. पटना शहर के विभिन्न इलाकों में आज अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया. बुद्ध मूर्ति से पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य समता राय, ऐपवा नेता विभा गुप्ता, इनौस नेता मनीष कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में अधिकार यात्रा निकाली गयी और 19 फरवरी की अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील की गयी. यात्रा के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क किया और विस्थापन के खिलाफ गरीबों कीएकता पर जोर देते हुए अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील की. रैली तैयारी को लेकर आज पार्टी कार्यालय में बैठक भी हुई. इस बैठक में माले राज्य सचिव कुणाल, पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, पटना नगर के सचिव काॅ. अभ्युदय, काॅ. संतोष सहर, काॅ. अनीता सिन्हा के अलावा व्यवस्था समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और रैली तैयारी पर बात की.
रैली के गाने को जनता में मिल रहा भारी समर्थन
अधिकार रैली के लिए भाकपा-माले की ओर से जारी प्रचार गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चार गीतों में एक गीत नोटबंदी को लेकर है - कईल नोटबंदी, टूटल सब पे अफतिया, मोदी घतिया कईल, मजदुर किसान के सँसतिया, मोदी घतिया कईल... को जनता खूब पसंद कर रही है. दूसरे गीत में है - अधिकार रैली अबकी होई बरियार, चल, पटना चल, 19 फरवरी के ललकार, चल, पटना चल. तीसरे में शिक्षा-रोजगार व भूमि सुधार से नीतीश सरकार के विश्वासघात की चर्चा है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें