17 फरवरी को पटना पहुंचेगी अधिकार यात्रा, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में होगी सभा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

17 फरवरी को पटना पहुंचेगी अधिकार यात्रा, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में होगी सभा.

  • डाॅ. अंबेदकर व भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का होगा समापन
  • 19 फरवरी की अधिकार रैली तोड़ेगी सारे पुराने रिकाॅर्ड, जनता के आक्रोश का होगा इजहार.

cpi-ml-logo
पटना 15 फरवरी 2016,  11 फरवरी से भाकपा-माले द्वारा आरंभ अधिकार यात्रा 17 फरवरी को पटना पहुंचेगी. पटना के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. तत्पश्चात बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर और भगत सिंह की प्रतिमा की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ यात्रा का समापन होगा. उक्त बातें माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ अधिकार यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहंुच गयी है. जब केंद्र व राज्य सरकार जनता के हक-अधिकार को दबाने, अन्याय करने और केवल झूठे प्रचार में लगी है, इस स्थिति में बिहार व देश की वास्तविकता को सामने लाने के लिए, जनता के अधिकार के एजेंडे को बुलंद करने के लिए 19 फरवरी को अधिकार रैली आयोजित कर रहे हैं.  हमारी रैली केंद व राज्य दोनों के खिलाफ संघर्ष का एजेंडा तय करेगी. पूरे राज्य में गरीबों-दलितों, आदिवासियों, महिलाओं का जबरदस्त समर्थन अधिकार यात्रा को मिला है, इससे प्रतीत होता है कि अधिकार रैली पुराने सारे रिकाॅर्ड तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि सामंती जुल्म, पुलिसिया दमन, अधिकारहीनता, नोटबंदी की मार आदि ने गरीबों के जीवन को बेहद संकट में डाल दिया है. गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसका प्रतिफलन अधिकार रैली में होगा.

उन्होंने आगे कहा कि 11 से 17 फरवरी तक चलने वाली यात्रा का नेतृत्व माले महासचिव काॅ दीपंकर भट्टाचार्य, काॅ. धीरेन्द्र झा, ऐपवा की महासचिव काॅ. मीना तिवारी, पूर्व सांसद व खेमस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चैधरी, हिरावल के संयोजक संतोष झा, जनकवि निर्मोही जी और आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, इंसाफ मंच के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह कर रहे हैं. यात्रा के दौरान सैेकड़ों स्थानों पर सभाओं का आयोजन किया गया, पैदल मार्च हुआ, बैठकंे आयोजित की गयीं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता ने बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सहरसा आदि जगहों पर हजारों की तादाद में यात्रा का स्वागत किया. कई स्थानों पर शहीदों के परिजनों ने भी सभा को संबोधित किया और लड़ाई को आगे जारी रखने का संकल्प लिया. 

राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में अधिकार यात्रा: 
अधिकार रैली की तैयारी को लेकर राजधानी पटना के कई इलाकों में अधिकार यात्रा निकली हुई है. कंकड़बाग के रामकृष्णानगर, दीघा, पोस्टल पार्क आदि इलाकों में यात्रा निकाली गयी. रामकृष्णानगर में यात्रा का नेतृत्व पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य रणविजय कुमार ने किया. इसमें सैकड़ो निर्माण मजदूरों ने हिस्सा लिया. आज बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भी कई जगहों पर यात्रा निकाली गयी. जहानाबाद, पटना ग्रामीण, भोजुपर, सिवान, गोपालगंज, गया, अरवल, रोहतास आदि तमाम जिलों में अधिकार रैली की सफलता के लिए यात्रा हो रही है, जिसे ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है.

रैली के गाने को जनता में मिल रहा भारी समर्थन
अधिकार रैली के लिए भाकपा-माले की ओर से जारी प्रचार गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चार गीतों में एक गीत नोटबंदी को लेकर है - कईल नोटबंदी, टूटल सब पे अफतिया, मोदी घतिया कईल, मजदुर किसान के सँसतिया, मोदी घतिया कईल... को जनता खूब पसंद कर रही है. दूसरे गीत में है - अधिकार रैली अबकी होई बरियार, चल, पटना चल, 19 फरवरी के ललकार, चल, पटना चल. तीसरे में शिक्षा-रोजगार व भूमि सुधार से नीतीश सरकार के विश्वासघात की चर्चा है.

कोई टिप्पणी नहीं: