पर्यावरण के सरंक्षण के लिये जन चेतना बनाना हमारा नैतिक दायित्व- शांतिलाल बिलवाल
- इसरों के वैज्ञानिकों को दी बधाई - नर्मदा सेवा उपयात्रा चैथे दिन जोबट पहूंची
झाबुआ । नमामि देवी नर्मदे के तहत 12 फरवरी को दवझिरी से प्रारंभ हुई नर्मदा सेवा उप यात्रा के पाचंवे दिन विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा मंगलवार को उदयगढ रात्री विश्राम किया । बुधवार को नर्मदा सेवा यात्रा जोबट के लिये प्रस्थित होने के पूर्व विधायक बिलवाल, श्री दुबे, एवं धनसिंह बारिया द्वारा स्थानीय शासकीय स्कूलों में बच्चों के बीच पहूंच कर उन्हे यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिग के कारण विश्व में पर्यावरण के असन्तुलन के कारण मौसम मे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण की दिशा में हम सबकों गंभीरता से वृक्षारोपण के महत्व के साथ ही नदियों, जलाशयों, के पानी की शुद्धता को बनाये रखने के साथ ही सामुदायिक स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देना होगा । विधायक ने इस अवसर पर हाईस्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया तथा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के सरंक्षण के लिये शपथ दिलाई तथा सामुदायिक स्वच्छता, शौचालयों के उपयोग एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की समग्र स्वच्छता एवं नमामि देवी नर्मदे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शेलेष दुबे ने भी नर्मदा सेवा यात्रा के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व की बडी ताकत बन चुका है । अंतरीक्ष के क्षेत्र में भारत ने सेटेलेाईट प्रक्षेपण का विश्व रेकार्ड स्थापित कर लिया है । विश्व मे पहली बार भारत एक महाशक्ति के रूप में हमारे वैज्ञानिको ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन लांचिंग सेंटर से पीएसएलपी-सी 37 सफलतापूर्वक लांच करके विश्व के इतिहास मेंएक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष में सफलता पूर्वक प्रक्षेपित करके कीर्तिमान बनाया है । गुप्त नर्मदा देवझिरी से प्रत्यक्ष नर्मदा तक की यात्रा के चैथे दिन गा्रम डेडका, झीरी, थांदला, के गा्रमीणों ने पदयात्रियों का पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर गा्रमीणों को पर्यावरण सरंक्षण के लिये संकल्प भी दिलाया गया । यात्रा में विधायक बिलवाल, श्री दुबे, श्री बारिया के अलावा, ओम शर्मा, बबलु सकलेचा, विजय चैहान, संदीप पाल, अशोक त्रिवेदी, मुकेश अजनार, उदयगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू मोयल, सरदारसिंह डावरगौरव कटारिया, अंचल के सरपंच, पंच सहित तडवी आदि भी बडी संख्या में शामील हुए । यात्रा सायंकाल जोबट पहूंचेगी तथा वहां रात्री कालीन पडाव करेगी और गुरूवार को जोबट से आम्बुआ के लिये प्रस्थान करेगी ।
,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा 104 सेटेलाईट लांच कर विश्व रिकार्ड बनाने पर कांग्रेस ने दी बधाई
झाबुआ । आज 15 फरवरी बुधवार का दिन देश के इतिहास में स्वर्णीम दिनों में गिना जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन एवं देश के वैज्ञानिकों एवं देश की जनता के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक बन गया है। इसरो द्वारा एक साथ सबसे ज्यादा सेटेलाईट लांच करने का वर्ल्ड रिकार्ड बना है। अभी तक भारत के अलावा किसी भी देश ने इतने सेटेलाईट एक साथ लांच नहीं किए। इसरों ने आज अंतरिक्ष में अब तक की सबसे उुंची उड़ान भरते हुए श्री हरिकोटा के सतीश धवन लांचिंग सेंटर से पीएसएलपी-सी 37 सफलतापूर्वक लांच किया गया। यह विश्व इतिहास में पहला मोका है जब एक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े गए। सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि यह देश के वैज्ञानिकों, देशवासियों एवं केन्द्र की पूर्व यूपीए सरकार एवं केन्द्र सरकारों के अथक प्रयास के चलते यह अभियान संभव हो सका है। यह भारतीय वैज्ञानिकों की बरसों की मेहनत का ही परिणाम है तथा भारत को इन वैज्ञानिकों ने विश्व में भारत की साख बढाई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, शांतिलाल पडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषी, हनुमंत सिंह डाबडी, ठा. जोरावरसिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश रांका, नगीन शाह, विजय पांडे, राजेन्द्र अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, यामीन शेख, सलीम शेख, मनीष व्यास, सलेल पठान, विरेन्द्र मोदी, महिला नेत्री कल्पना भूरिया, शायरा बानो, शीला मकवाना, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना सहित जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के वैज्ञानिकों एवं देश की जनता तथा भारत सरकार को बधाईयां प्रेषित की तथा सफलता पर एक-दूसरे को परस्पर बधाईयां दी है।
राष्ट्रीय स्पर्धा में झाबुआ का बाॅडी बिल्डर
झाबुआ । दिनांक 18 व 19 फरवरी 2017 को राजहरा (दुर्ग) राज्य छतीसगढ में 53 वी राष्ट्रीय जूनियर बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप का आयोजन किया जा रहा है, राष्ट्रीय बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनषीप हेतु चयन प्रक्रिया में विभिन्न भारवर्गो में म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग ऐसोषियसन द्वारा ट्रायल रखा गया था म.प्र. बाॅडी बिल्डिंग की चयन समिति के सदस्य राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि 65 किलो भारवर्ग में जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के बाॅडी बिल्डर श्री अजय मोर्य को 9 अंक प्राप्त होकर राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयन किया गया है । स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु श्री अजय मोर्य व गुलाबसिंग दिनांक 17.02.2017 को राजहरा (दुर्ग) राज्य छतीसगढ रवाना होगे । बाॅडी बिल्डिंग का प्रषिक्षण श्री सुषील वाजपेयी द्वारा दिया जा रहा है, जिससे खिलाडी जिले, संभाग, प्रदेष स्तर, एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्षन कर रहे है । चयनित खिलाडी को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, श्री नीरज राठौर च मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, प्रकाषजी रांका, मनोहरजी भंडारी, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, यषवंत पंवार ,चंदू खलीफा, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, प्रतीक मेहता, सौरभ सोनी, हितेष संघवी, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी जाकर राष्ट्रीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु शुभकामनाएं दी गई । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।
मात्र पितृ पुजन कर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
पिटोल--भारतीय संस्कृति की मात्र पितृ भक्ति की भावना को बच्चो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संत श्री आसारामजी गुरुकुल माध्यमिक विद्यालय पिटोल में वार्षिकोत्सव के दोरान मात्र पितृ पूजन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जीतेन्द्र भाई(संचालक संत श्री आसारामजी आश्रम पेटलावद) विशेष अतिथि बालकृष्ण नगर एवं संत श्री आसारामजी गुरुकुल पिटोल संचालक डॉ जगदीश खतेडीया के आथिथ्य में संपन्न किया। जिसमे विद्यालय के छात्रों ने अपने अपने माता पिता का पूजन कर सदेव अपने पलको का आदर व् सम्मान करने कि प्रेरणा ली इसके पश्चात संस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन हुआ जिसमे संस्था के छात्रों ने सुन्दर प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोह लिया कार्यकर्म का सञ्चालन पवन संकुरना तथा आभार रवीना पंचाल ने माना।
ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन की अवधि 25 फरवरी तक बढी
- किसानो को करवाना होगा फिर से नई प्रक्रिया के अनुसार नवीन पंजीयन
झाबुआ । रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा ई-उपार्जन साफ्टवेयर में पंजीयन के लिए अवधि बढा दी गई है। अब किसानो का साफ्टवेयर में पंजीयन 25 फरवरी 2017 तक किया जाएगा एवं गेहॅू के इस वर्ष बोये गये रकबे का सत्यापन कार्य 28 फरवरी 2017 तक पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये है। गेर्हूॅ-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 27 मार्च से 27 मई 2017 तक किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जावे। समयावधि में फील्डवेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर साफ्टवेयर में एन्ट्री हो जावे यह सुनिश्चित करे।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।
पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी व आवश्यक दस्तावेज साथ लाये
पंजीयन के लिए किसान जब पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड,भू. अधिकार ऋण पुस्तिका स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाये। किसान पंजीयन हेतु ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद वेबसाईटपर नवीन पंजीयन किया जा सकेगा।
रोजगार मेला 17 एवं 18 फरवरी को
झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ परिसर में 17 एवं 18 फरवरी को कॅरियर अवसर मेला एवं रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।
सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग 16 फरवरी से प्रारंभ होगी
- कलेक्टर सहित जिला अधिकारी देगे मार्ग दर्शन
झाबुआ । सिविल सर्विसेस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयार के लिए अब जिले के विद्यार्थियों को जिले में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देगे। यह मार्गदर्शन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक महाविद्यालयीन छात्र बुनियादी स्कूल के पास शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र पर आकर क्लासेस ज्वाईन कर सकते है। मार्गदर्शन क्लासेस प्रतिदिन सायं 4 से 6 बजे तक संचालित होगी, 4 से 5 के बीच जिले के विषय विशेषज्ञ एवं 5 से 6 बजे के बीच कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मार्गदर्शन देगे। सिविल सर्विसस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन क्लासेस का शुभारंभ 16 फरवरी को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैेधरी द्वारा सायं 5 बजे किया जाएगा।
मध्यप्रदेश आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रमों के जिले में संचालन की स्थिति की समीक्षा आज 15 फरवरी को आर संेटी प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने की। समीक्षा बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन सुश्री शीला शुक्ला, मिशन के संकुल समन्वयक एवं ग्राम स्तरीय सदस्य उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा सदस्यवार की गई एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की आजीविका के लिए किये गये प्रयासों की जानकारी प्रत्येक सदस्य से ली, एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बन रहे शौचालय की गुणवत्ता की मानीटरिंग करने एवं बने हुए शौचालयों का उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईश देने के लिए सभी सदस्यों को प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया। साथ ही ग्रामीणों को मिस्त्री का प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिये ताकि प्रशिक्षित मिस्त्रीयों को शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य दिया जा सके।
खवासा -थांदला मार्ग अत्याधिक जीर्ण-शीर्ण होने के कारण एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक 20 फरवरी को झाबुआ तलब
झाबुआ । जिले के खवासा थांदला मार्ग के अत्याधिक जीर्ण-शीर्ण होकर बडे-बडे गड्डे व मार्ग धूलभरा होकर जानलेवा हो जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रभारी जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सडक विकास निगम ओल्ड पलासिया इन्दौर को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी कर 20 फरवरी 2017 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कोर्ट में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए झाबुआ तलब किया है।
स्कुल पढने गई लडकी घर नही आई
झाबुआ । फरि. हुरजा पिता हुकला वसुनिया नि. जुनी बोयडी की लडकी सुनिता, उम्र 17 वर्ष घर से खवासा स्कूल पडने गयी थी जो वापस घर नही आयी आरोपी तोलु, औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया व अन्य-06 आरोपीयों ने भील पंचायत में लडकी वापस करने का कहकर रिपोर्ट नही लिखवाने दी व आज दिनांक तक लडकी वापस नही मिली। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 55/17 धारा 363,366,213,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पानी भरने गई लडकी का हुआ अपहरण
झाबुआ । फरि. कांजी पिता हुरतान भूरिया की लडकी कर्मा, उम्र 17 वर्ष घर से हेंडपंप पर पानी भरने का कहकर गयी थी जिसको आरोपी औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 56/17 धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी बसंतीलाल पिता ओकारलाल कीर के कब्जे से 800/-रू. की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 87/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें