मधुबनी,14 फरवरी; आज डी.आर.डी.ए. सभा कक्ष में सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री हुकुमदेव नारायण यादव ने की। इस अवसर पर सांसद श्री वीरेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष ने निम्न निर्देश जारी किये.
1)प्रधानमंत्री सड़क योजना में मिसिंग लिंक्ड तथा तालाब, पोखर के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने से संबंधित सर्वे ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता करें तथा विभाग को प्रतिवेदित करें।
(2)जहाॅ भी बाॅस- बल्लें के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उसे हटाकर सीमेंट का पोल लगायें।
(3)जिस गाॅव में आध-अधूरा विद्युतीकरण हुआ है, वहाॅ विद्युतीकरण कार्य को पूरा किया जाए।
(4)जीविका, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना में तेजी लायी जाए।
(5)रोगी कल्याण समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाए।
(6)स्वास्थ्य संस्थान में दुबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए सिविल सर्जन हर माह समीक्षा बैठक करे।
(7)सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा संस्थापित है। इसी तरह की व्यवस्था जिले के सभी अस्पताल में हो।
(8)रेफरल हाॅस्पीटल, अंधराठाढ़ी के नए भवन निर्माण के लिए सिविल सर्जन विभाग से आवंटन की मांग करें।
बैठक में डी.एम., डी.डी.सी., विधायक श्री रामप्रीत पासवान, श्री सुधांषु शेखर, श्री लक्ष्मेश्वर राय, श्री सीताराम यादव, श्रीमति गुलाजर देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सभी प्रमुख गण, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें