विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फरवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फरवरी

मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से सम्मानित हुए

vidisha news
विदिशा जिले की ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने वालों में से 33 को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से आज जिला पंचायत के प्रागंण में कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। जिसमें 16 शासकीय कर्मचारी और 17 अशासकीय व्यक्ति शामिल है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश स्वर्णिम प्रदेश बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हर घर में शौचालय हो और उसका उपयोग परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाए ताकि जिले की सभी ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो सकें। इसके लिए जिले में समग्र स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन जारी है। इस अभियान की प्राप्ति बिना जनसहयोग के संभव नही है। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया कि वे जागरूकता और जिम्मेदारी का निर्वहन कर जिले को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद करें ताकि जिला प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर सकंे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जिला स्वच्छता के मामले में पिछड ना पाएं इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आमजनों के सहयोग से कार्यक्रम के उद्वेश्यों की प्राप्ति तीव्र गति से संभव है। उन्होंने कहा कि अस्वच्छता अनेक बीमारियों को जन्म देती है। अतः इसके नियंत्रण हेतु हर घर में शौचालय होना अतिआवश्यक है। सम्मानित होने वालों से उन्होंने आग्रह किया कि वे जनजागृति के माध्यम से अन्य को प्रेरित करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि विदिशा जिले के 133 गांव ओडीएफ घोषित हो चुके है। आगामी दो अक्टूबर तक सम्पूर्ण जिले को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ आमजनों की भी महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि शासकीय अमला अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है किन्तु इसमें आमजनों का सहयोग जुड जाने से लक्ष्यों की प्राप्ति समय सीमा पूर्व हो सकती है।  पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में पुलिस अपने स्तर पर सहयोग कर रही हैै। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को हरेक थाना स्तर पर स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुरवास और सिविल लाइन थाना विदिशा के थानेदारों द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पूर्व में ही पुरस्कृत किया जा चुका है। स्वच्छता आंदोलन जन आंदोलन बने इसके लिए जनमानस के दिलों दिमाग पर यह छाया रहे कि हमें कही गंदगी नही करनी है और कोई गंदगी करता है तो उसे रोकना है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि जिले मंे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तकनीकी कार्यवाहियां की जा रही है।  जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान के उद्वेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद और जिला स्तर पर चयन हेतु समिति गठित की गई है। समितियों के द्वारा चयनितों को प्रत्येक माह की 15 तारीख को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों के फोटोग्राफ्स जिला पंचायत और कलेक्टेªट परिसर में बैनरों के माध्यम से प्रदर्शित किए जाएंगे। जिसमें फोटो के नीचे संबंधित की संक्षिप्त जानकारियां अंकित की जाएगी। ताकि वे अन्य के लिए प्रेरणादायी बनंे। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने बताया कि जिला स्तर पर सम्मानित होने वालों के नाम राज्य स्तरीय सम्मान हेतु प्रेषित किए जाएंगे।कार्यक्रम स्थल पर श्री लालाराम अहिरवार, कुरवाई जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी समेत जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


राजस्व कार्यो की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक आहूत कर उनके माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सुचारी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पदस्थापना क्षेत्रों में राजस्व कार्यो के साथ-साथ अन्य विभागों में भी कसावट लाएं। उन्होंने कहा कि आमजनों के कार्य समय पर सम्पादित हो इसके लिए अनुविभाग स्तर पर नवाचार करें। बैठक में भू-अर्जन के प्रकरणों पर अनुविभागवार समीक्षा की गई।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि न्यायलयीन प्रकरणों में जबाव दावा समय पर दाखिल कराना सुनिश्चित करें ताकि न्यायालय की अवमानना ना हो सकें। कलेक्टर द्वारा नजूल, डायवर्सन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, भू-भाटक, नक्शाविहिन, मजरे टोले, माॅडर्न रिकार्ड रूम, नामांतरण, सीमांकन और राजस्व वसूली के प्रकरणों की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आदतन अपराधियों के खिलाफ बाउंडओव्हर और जमानत जप्ती की कार्यवाही की जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों की धरपकड़ पुलिस द्वारा सतत की जा रही है। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थाना प्रभारी और राजस्व अधिकारी एवं ग्राम पंचायतें मिलकर काम करें नियत स्थलों पर संकेेतक लगाए जाएं। उन्होंने टेªक्टर-ट्रालियोें में रेडियम की पट्टियां लगाने के लिए पुनः जनजागरूकता कार्यक्रम पर बल देते हुए कहा कि पूर्व में उक्त कार्य मंडियों के माध्यम से सम्पादित किया गया है जिसे अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी क्रियान्वित किया जाएगा। नशामुक्ति के लिए विशेष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण में थानावार कम से कम पांच-पांच गांव को नशामुक्ति घोषित करने के लिए जनजागृति कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने इस कार्य में क्षेत्रों की महिलाओं का सहयोग लेने की बात कही है। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसएलआर मौजूद थे।

तीन ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा शासकीय कार्यो में रूचि ना लेने और अपने पंदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चक्क रघुनाथपुर के सचिव श्री हेमंत सोनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुपात्र को लाभंवित ना करते हुए नियम विपरित अन्य को लाभ दिलाया गया है के फलस्वरूप श्री सोनी को तथा ग्राम पंचायत मढ़ियाजामन के सचिव श्री इकरार अली के द्वारा मनरेगा में कोई कार्य ना करने, मस्टर जारी ना करने, जाॅबकार्डधारी को रोजगार उपलब्ध नही कराने तथा शौचालय निर्माण में रूचि ना लेने के अलावा अन्य पंदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने पर श्री अली को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित दोनो सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत ग्यारसपुर नियत किया गया हैै और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खाईखेडा के सचिव श्री मोहन सिंह रघुवंशी के द्वारा पंचायत कार्यो में लापरवाही व उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री रघुवंशी के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री रघुवंशी का मुख्यालय जनपद पंचायत नटेरन नियत किया गया है। और उन्हें भी निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बीस को

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिन्हित बीस बीमारियों और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष तक के युवाओं में चिन्हित बीमारियों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर बीस फरवरी को जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बडजात्या स्कूल परिसर में प्रातः नौ बजे से किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिन्हित मरीजों की जांच उपरांत निःशुल्क उपचार किया जाएगा। राज्य बीमारी के अंतर्गत चिन्हित बीमारियां कैंसर, घुटने एवं रीढ की हड्डी का उपचार, रेटीना का उपचार, हृदय सर्जरी, प्लस्टिक एनीमिया, किडनी से संबंधित बीमारियां, प्रोलेप्स यूट्रश, बांझपन, ब्र्रेनसर्जरी इत्यादि के स्टीमेंट एवं उपचार आपरेशन संबंधी चिकित्सालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित बीमारियां यूरल ट्यूब दोष, डाउन सिड्रोंम, कटे-फटे होंठ एवं तालु का उपचार, क्लब फूट, डेव्हलपमें डिस्प्लेसिया आफ हिप, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात हृदय रोग, रेटिनोपैथी आॅफ प्रीमैच्युरिटी के अलावा जन्मजात मूक बधिरता (सात वर्ष से कम आयु) इत्यादि के इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। 

रोजगार मेलों का आयोजन 

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने के उद्वेश्य से जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। गुरूवार 16 फरवरी को प्रातः दस बजे से लटेरी के रेंज कैम्पस सिरोंज चैराहा आनंदपुर रोड लटेरी में तथा इसी दिन दोपहर तीन बजे से रेंज कैम्पस शमशाबाद में, शुक्रवार 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत ग्यारसपुर में तथा 18 फरवरी की प्रातः 11 बजे से आईटीआई गंजबासोदा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: