बेंगलुरु, 16 फरवरी, कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित पराप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) की महासचिव वी के शशिकला के समर्थकों के बड़ी संख्या में यहां पहुंचने के मद्देनजर जेल के चारोंं ओर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। श्रीमती शशिकला और दो अन्य को आय के ज्ञात श्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में निचली अदालत से मिली सजा को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अन्ना द्रमुक नेता ने कल जेल में विशेष अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तीनों को बरी कर दिया था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उन्हें चार साल की सजा और 10 करोड़ रुपये जुर्माना देने का भी आदेश दिया था। कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की दो पलटनों को जेल के पास तैनात किया गया है और जेल की ओर जाने वाले सभी मार्गाें पर घेराबंदी कर जेल की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगा रखी है। पत्रकारों को भी जेल परिसर की ओर जाने से रोका जा रहा है और उन्हें जेल से 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया जा रहा है। इस बीच, विशेष अदालत ने जेल में घर का भोजन उपलब्ध कराने के श्रीमती शशिकला के अनुरोध को ठुकरा दिया। वह जेल परिसर में सभी कैदियों के लिए तैयार होने वाला भोजन ही ग्रहण करेंगीं और जेल अधिकारियों की ओर से दिये जाने वाला वस्त्र ही पहनेंगीं। सूत्रों ने बताया कि कैदियों को सुबह छह बजे चाय या काफी, साढ़े सात बजे नाश्ता, अपराह्न 11.30 बजे दोपहर का भोजन और 6.30 बजे रात का भोजन दिया जाता है।
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017
शशिकला समर्थकों के आगमन के मद्देनजर बढ़ी जेल की सुरक्षा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें