किषोर न्याय तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पर कार्यषाला संपन्न
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों पर विभिन्न पदाधिकारियों को प्रषिक्षण दिये जाने हेतु सीहोर जिले में दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। प्रषिक्षण में बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के अषासकीय सदस्य, जिला बाल संरक्षण ईकाई का स्टाॅफ, विषेष किषोर पुलिस ईकाई का स्टाॅफ, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। प्रषिक्षण में मास्टर टेªनर्स, श्री रामगोपाल यादव, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला भोपाल), श्री सुनील पाठक, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला विदिषा), श्रीमती रंजीता पटेल, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर), श्री शांतिलाल चन्द्रवंषी, (संरक्षण अधिकारी राजगढ़), श्री दिनेष मालवीय, (संरक्षण अधिकारी रायसेन) के द्वारा प्रतिभागियों को किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (यू.एन.सी.आर.सी.) इत्यादि पर विस्तारपूर्वक व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें