झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

भंडारे एवं हनुमान जयंति की परंपरा को स्थापित करने वाला हनुमत संकीर्तन मंण्डल मनायेगा 21 वां हनुमान महोत्सव

झाबुआ । सेवा निवृत कोषालय अधिकारी एवं श्री हनुत संकीर्तन मंडल झाबुआ के  स्थापित करने वाले ओंकारलाल कटारिया जिन्हे झाबुआ शहर में हनुमान जयंती महोत्सव को धुमधाम से मनाने तथा हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारा परंपरा को शुरू करने का श्रेय जाता है, के द्वारा सतत 21 बरसों से सेवा निवृत्त हो जाने के बाद भी प्रतिवर्ष झाबुआ में आकर हनुमान जयंती कार्यक्रम को मनाने की परंपरा का निर्वाह कर रहे है । श्री कटारिया एवं रघुनंदन आचाय्र द्वारा नगर में प्रथम बार हनुमंत संकीर्तन मंडल की वर्ष 1997 मेे आफीसर्स कालोनी स्थित अपने आवास से की थी ,और भंडारा परंपरा को प्रांरभ करने का श्रेय भी श्री कटारिया को ही जाता है ।  इस वर्ष भी श्री कटारिया के मार्गदर्शन तथा कन्हैयालाल राठौर के संयोजन मे लक्ष्मीनगर  में पानी की टंकी के सामने  श्री राठौर के निवास परिसर में विशाल रूप  से हनुमान जयंति का आयोजन किया जारहा हे । आज  9 अप्रेल रविवार को प्रातः 9 बजे से यहां पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन होगा तथा 10 अप्रेल सोमवार को विराम होगा । सायंकाल भजन संध्या का अभिनव आयोजन किया गया है । श्री कटारिया ने बताया कि 11 अप्रेल को श्री हनुमान जयंती महोत्सव धुमधाम से मनाया जावेगा तदनुसार प्रातः 5-55 बजे सूरज की पहली किरण के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव मनाया जावेगा तथा महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जावेगा । प्रातः 7-30 बजे से  पंचकुण्डीय मारूति महायज्ञ होगा जिसमे मंत्रोच्चार के साथ आहूतिया दी जावेगी । 11 बजे हवन की पूर्णाहूति के बाद महाप्रसादी वितरण किया जावेगा । हनुमंत संकीर्तन मंडल ने नगर की धर्मप्राण जनता से दो दिवसीय आयोजन में शामील होकर धर्मलाभ लेने की अपील  की है ।


धुमधाम से हनुमान टेंकरी पर आयोजित होगा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम, विषाल भंडारे का होगा आयोजन

झाबुआ ।  श्री हनुमान टेकरी सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का विशाल आयोजन हनुमान टेकरी पर किया गया है । हनुमान टेकरी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम अदीबसिंह पंवार, सचिव राकेश झरबडे एवं परामर्शदाता गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान टेकरी पर जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्यातिभव्य तरिके आयोजित किया जारहा है  तदनुसार 10 अप्रेल सोमवार को प्रातः 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक श्री राम नाम जाप का आयोजन किया जावेगा । सायंकाल 7 बजे से 9 बजे तक भूपेन्द्रसिंह किरार द्वारा बाल कांड एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न मंच का अभिनव आयोजन होगा, रात्री 9 बजे से जलज म्यूजिकल ग्रुप के मदनगुरू जावरा की टीम द्वारा सुंदरकाण्ड की प्रस्तुति दी जावेगी तथा रात्रि 12-30 बजे से प्रातः 6 बजे तक आमलीफलिया की भजन मंडली द्वारा रात्री जगारण कर भजनों की प्रस्तुतिया दी जावेगी । 11 अप्रेल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव आरती प्रातः 6 बजे होगी तथा आतिशबाजी एवं बेंड बाजों के साथ धुमधाम से जन्मोत्सव मनाया जावेगा । प्रातः 7-30 बजे से श्री पंचकुण्डीय मारूति महायज्ञ का आयोजन होगा, दोपहर 12-15 बजे हनुमानजी की महाआरती संपन्न होगी तथा दोपहर 12-30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।  रात्रि में भजनों पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा । आयोजन समिति के अनुसार प्रत्येक कार्यक्रम के लिये अलग अलग समितिया गठित की जाकर कार्यक्रम को सम्पन्न करने की जिम्मेवारियां सौपी जा चुकी है । श्री चन्द्रावत ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में महिला मंडल एवं युवा समिति द्वारा सक्रियता से जिम्मेवारियों का निर्वाह किया जारहा है । उन्होने नगर की धर्मप्राण जनता से अपील की है कि वे सपरिवार दो दिवसीय आयोजन मे सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करे तथा कार्यक्रम का सफल बनावे ।

सांसद भूरिया ने ं क्षेत्रीय विकास को लेकर सांसद ने उठाये मुद्दे

झाबुआ ।  लोकसभा बजट के दोरान सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा विशेषकर अपने संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ के रेल सडक शिक्षा, परिवहन सिंचाई आदिवासी कल्याण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर शून्यकाल नियम 377 प्रश्नकाल आदि के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कर इन योजनाओं परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर करने पर पक्ष जोरदार तिरके से लोकसभा में रखा । ससंदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल लाइ्रनों तथा इन्दौर दाहोद, छोटा उदेपुर धार एवं रतलाम बांसवाडा को प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाने के लिये  भाग लिया ।एवं रेल मंत्री सुरेश प्रभू से मिल कर इन रेल लाईनों को बनाने में हो रही देरी पर चिंता जाहिर की । मेघनगर में रेल ओवर ब्रिज रतलाम को आदर्श स्टेशन बनाये जाने, कई महत्वपूर्ण रेलो का स्टापेज रतलाम एवं मेघनगर मे किये जाने का मामला भी उठाया । न्यू ट्रेक पर रतलाम इन्दौर एक्सप्रेस को इन्दौर तक बढाया गया जिससे कि इन्दौर के यात्रियों को अजमेर जाने के लिये सुविधा होगइ्र । आदिवासी विकास के लिये जो कल्याणकारी केन्द्र की योजनायें बनाई है उसका पूरा लाभ आदिवासियों को नही मिल पारहा है । सांसद ने ट्राबल सब प्लान का बजट कम करने, बन भूमि के आदिवासियों के पट्टे गैर आदिवासियों को देने, आश्रम स्कूलों को देश के 650 स्कूलों को बंद करने आदि पर सरकार को कटघरे मे खडा किया । सिंचाई के क्षेत्र में माही परियोजना की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद भूरिया ने सरकार का ध्यान उठा कर चिंता जताई ।
, नहर की जर्जर हालत होने से सिंचाई के लिये पानी भर जाने से किसानों को पूरा पानी नही मिलने तथा पानी की बर्बादी होने, किसानों की फसले बर्बाद होने से उन्हे आर्थिक हानि उठाना पड रही हे । मध्यप्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना घोशित करने के लिये प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया जिससे सिचंाई परियोजना का पूरा लाभ राज्य को मिले । सांसद भूरिया ने  शिक्षा के क्षेत्र को लेकर चिंता जाहिर की । भूरिया ने भाजपा के गुप्त एजेंडे का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी नौकरियों में अजा एवं अजजा के कम3्रचारियों एवं अधिकारियों को पदोन्नति मे आरक्षण को रद्द करने के संबेधमे प्रदशे सरकार द्वारा उचित पक्ष नही रखने का आरोप लगाते हुए इन वर्गो के साथ भेदभाव करने की बात कहीं । प्रदेश सयरकार द्वारा बेकलाग के 1 लाख 50 हजार पदो को नही भरे जाने का मुद्दा भी प्रभावी तरिके से उठाया ।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान को लेकर जनता को किया जा रहा भ्रमित- सुश्री भूरिया

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय 2016 के अंतर्गत की गई कार्यवाही में कुल 375 ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद की गई थी तथा विभिन्‍न कार्यों का अनुमोदन कर एक अरब से अधिक के प्रस्‍ताव अभियान चलाकर एकत्रित किए गए थे तथा उन्‍हें अनुमोदन के लिए स्‍वीकृत हेतु शासन को भेजा गया था किंतु केन्‍द्र सरकार ने इस योजना से अपने हाथ खींच लिए तथा एक भी पैसा स्‍वीकृत नहीं किया। केन्‍द्र सरकार के हाथ खींचने के पश्‍चात अब मध्‍यप्रदेश की सरकार द्वारा पीछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी ‘’ग्राम उदय से भारत उदय’’ अभियान संचालित करने की पुनराव्रत्ति की जा रही है। इससे ग्रामवासियो में रोष व्‍याप्‍त हो गया है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार से इस अभियान को लेकर कई सवाल खडें किए है। सुश्री भूरिया ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जब आप किसी योजना को पूरा नहीं कर सकते हो तो उनके द्वारा जनता को क्‍यों भ्रमित किया जा रहा है तथा पिछले वर्ष अभियान चलाकर पोस्‍टर बाजी में जनता का पैसा क्‍यों व्‍यर्थ किया गया। सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि पिछले वर्ष किए गए प्रस्‍ताव पर राशि स्‍वीकृत होने से ग्रामीण जनता बेहद नाराज है उनकी नाराजगी दूर कने के लिए सरकार द्वारा क्‍या कदम उठाए गए है तथा इस कार्य हेतु किए गए खर्च के लिए कौन जिम्‍मेदार है। सुश्री भूरिया ने यह भी आरोप लगाया है कि मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष चलाए जा रहे ‘’ग्राम उदय से भारत उदय’’ अभियान का ओचित्‍य क्‍या है। सुश्री भूरिया सहित जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्‍य रूपसिंह डामोर, अकमालसिंह डामोर, श्रीमती कलावती गेहलोद, श्रीमती रमिला कैलाश डामोर, श्रीमती शांता राजेश डामोर, श्रीमती शारदा अमरसिंह, श्रीमती संता तेरसिंह भूरिया, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती गीता शंकर सिंह भूरिया, श्रीमती नीता हेमचंद्र डामोर, जनपद सदस्‍य वियज भाबोर, सरपंच कान्‍हा गुंडिया सहित जिला पंचायत सदस्‍यगण, जनपद सदस्‍गण, सरपंच ने जनता को भ्रमित किए जाने वाले कार्यक्रमों एव उनके माध्‍यम से प्रस्‍ताव लेकर उन्‍हें पूरा ना करने पर सरकार के विरूद्ध कडी आपत्ति लेते हुए विरोध किया है।


सांसद कांतिलाल भूरिया ने नई दिल्‍ली में आयोजित सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता संबंधी स्‍थायी समिति की बैठक में लिया भाग
  • अनुसूचित जातिध्जनजाति के लिए आरक्षण के मुद्दे को उठाया

झाबुआ । शुक्रवार 7 अप्रेल को संसदीय सौध नई दिल्‍ली में आयोजित सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता संबंधी स्‍थायी समिति की बैठक में भाग लेते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपनी बात रखते हुए कहा केन्‍द्र सरकार देश में अनुसूचित जातिध्जनजाति समुदाय के लोगों के लिए जारी आरक्षण को समाप्‍त करने की योजना बना रही है। जो कि सरकार के लिए सिर दर्द ही नहीं अपितु घातक सिद्ध होगी। सरकार की मंशा आरक्षण को समाप्‍त कर अपने गुप्‍त ऐजेंडे को लागु करने की है जो कि इस समुदाय के प्रति घोर अन्‍याय होगा। श्री भूरिया ने बताया कि संविधान में इन समुदायों को नौक‍रियों में आरक्षण दिए जाने की व्‍यवस्‍था है। जिनका सीधा संबंध उनके सामाजिक और आर्थिक समरस्‍ता से जुडा हुआ है। यदि इसे लागु किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस व्‍यवस्‍था को जारी रखने हेतु राज्‍यसभा में बिल लाया गया था तथा राज्‍यसभा में इसे पास कर लोकसभा में भेज दिया था। लेकिन सरकार इसे लोकसभा में बिल पेश करना ही नही चाहती है क्‍योकि यह तो भाजपा एवं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के गुप्‍त ऐजेंडे को देश में लागु करना चाहती है जिसमें यह व्‍यवस्‍था है कि आरक्षण को ही समाप्‍त कर दिया जाए। श्री भूरिया ने आगे कहा कि अगर सरकार की यही मंशा है तो यह समाज सड़कों पर उतर आएगा और अराजकता की और देश बड़ा जाएगा जिससे सरकार के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा। उन्‍होने सरकार से मांग कि है कि इस व्‍यवस्‍था को जारी रखा जाए जिससे की अनुसूचित जातिध्जनजाति के लोगों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्राप्‍त होती रहे और वह समाज की मुख्‍य धारा से जुडें रहे। श्री भूरिया द्वारा मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय द्वारा मध्‍यप्रदेश सरकार की नौकरियों में पदो‍न्‍नति में आरक्षण को समाप्‍त करने का मुद्दा भी उठाया जिससे की इस समुदाय के लोगों की पदोन्‍नति पिछले प्रभाव से ही समाप्‍त हो जाएगी। इसके लिए आवश्‍यक है कि मध्‍यप्रदेश सरकार उच्‍चतम न्‍यायालय में जाकर प्रभावी रूप से पैरवी करे जिससे इस निर्णय को समाप्‍त किया जा सके और कर्मचारियों को राहत मिले। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने दी।

पटवारी, राजस्व निरीक्षक 10 अपे्रल से कलमबंद हडताल पर

झाबुआ । अपनी 06 सूत्रीय मांगो को लेकर मध्यप्रदेष पटवारी संघ, एवं राजस्व निरीक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रदेष व्यापी कलमबंद हडताल पर झाबुआ जिले के 380 पटवारी हल्को के पटवारी एवं 24 राजस्व निरीक्षक 10 अपे्रल से कलम बंद हडताल पर जायेगे । उक्त जानकारी म.प्र. पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेष मुलेवा, राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इग्गूसिंह गणावा ने सयुक्त रूप से देते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चे की 06 सूत्रीय मांगो को लेकर संघ ने पूर्व में दिनांक 29.03.2017 को प्रदेष के समस्त जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरो को देते हुए अवगत कराया था कि उनकी 06 सूत्रीय मांगो का निराकरण दिनांक 09 अपे्रल तक किया जाये निराकरण नही होने की दषा में प्रदेष भर के पटवारी एव ंराजस्व निरीक्षक 10 अपे्रल 2017 से कमलबंद हडताल पर जायेगे । श्री मुलेवा ने बाताया कि मोर्चे की निर्धारित अवधि में शासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही करने से प्रदेष व्यापी कलमबंद हडताल के आव्हान पर झाबुआ जिले में भी जिले के 380 पटवारी तथा 24 राजस्व निरीक्षक कलम बंद हडताल पर जा रहे है । साथ ही इस अवधि में पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक जिला प्रषासन के समस्त वाट्सएप समूह का भी बहिस्कार करेगे तथा अपने बस्ते तहसील कार्यालयो में जमा कर तहसील प्रांगणो में धरना देगें । पटवारियो की उक्त हडताल से शासन की महत्वकांषी योजनाएॅ पूर्ण रूप से प्रभावित होगी वही 14 अपे्रल से प्रांरभ होने वाले ग्रामोदय कार्यक्रम में भी राजस्व से संबंधित कोई भी कार्य नही किया जायेगा वही राजस्व न्यायालयो एवं आय-जाति मूल निवासी प्रमाण-पत्र, सीमांकन इत्यादि कार्य भी प्रभावित होगें। श्री मुलेवा ने बताया कि इस सयुक्त आंदोलन को म.प्र. राजस्व अधिकारी संघ कनिष्ठ सेवा एवं म.प्र. कोटवार संघ ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया है । 

एनएसयूआई का स्थापना दिवस पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

jhabua news
झाबुआ। दिनांक 9 अप्रेल रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एनएसयूआई का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि एवं युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया ने की। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एवं महिला नेत्री मनुबेन डोडियार विशेष रूप से उपस्थित थी। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने कहा कि पूर्वप्रधानमंत्री प्रिय दर्शनी विश्व नेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा आज ही के दिन 9 अप्रेल 1970 को छात्रों को पूर्ण और राजनैतिक संगठन एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन आॅफ इंडिया) की स्थापना की थी। जिसके अंतर्गत एक प्रथक संविधान तथा ध्वज को आकार प्रदान किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलावती भूरिया ने उपस्थित एनएसयूआई सदस्यों को एनएसयूआई की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि एनएसयूआई हमारी कांग्रेस पार्टी की नींव है। यही से छात्र लोकतांत्रिक एवं राजनैतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते है तथा उनमें राष्ट्र सेवा एवं कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की भावना जाग्रत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने सभी को एनएसयूआई की स्थापना दिवस की बधाई देंते हुए एनएसयूआई संगठन से जुडे सभी सदस्यो को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से पार्टी एवं संगठन की विचारधार के अनुसार कार्य कर संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का आव्हान किया। डाॅ. विका्रंत भूरिया ने आगे कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस संगठन की पहली सीढी है। यही से जो परिपक्व होकर कांग्रेस पार्टी से जुड कर राजनीति की मुख्य धारा में आते है तथा लोकतंत्र मंे अपनी आस्था रखते हुए राष्ट्र की सेवा में अपने आप को समर्पित करते है। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक लंबा इतिहास है तथा एनएसयूआई को भी अभी 47वां स्थापना दिवस हम मनाने जा रहें है। हम संकल्प लेते है कि हम पूर्ण  ईमानदारी एवं निष्ठा से इस संगठन को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री एवं कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना आदि ने संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई पदाधिकारी अक्षय परमार ने किया तथा आभार गोपाल शर्मा ने माना। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ऋषी डोडियार, नगर अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, जिला सचिव रिजवान खाॅन, दरियाव सिंगाड, गजेन्द्र चैहान, नंदकिशोर, दीपु डोडियार, सुरेश खपेड सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।

दिगंबर  जैन समाज ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया महावीर जयंती पर्व, रथ यात्रा का किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ । श्री जैेन श्रमण संस्कृति के वर्तमान चैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को सकल दिगम्बर जेन समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।  समाज सदस्य भूमिका डोसी ने बताया कि प्रातःकाल समाज के गणमान्य समाजजनों  की उपस्थिति में प्रातः 5-30 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से प्रभात फेरी  निकाल कर धर्म की प्रभावना की गई । प्रातः 7-30 बजे सकल दिगंबर जैन पुरूष मंडल तथा नव युवक मंडल द्वारा भगवान महावीर स्वामी का पूर्ण भक्ति भावना तथा परंपरागत संस्कृति  को ध्यान मे रखते हुए  विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक अनुष्ठान किया गया ।  वही महिला समिति तथा बालिका मंडल द्वारा नित्य नियम से भगवान महावीर की पूजा विधि विधान से की गई । भगवान महावीर को श्रृगारित रथ मे बिराजित करके विशाल रथरयात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो, राजवाडा चैक पहूंची जहां एक अलौकि दृष्य दिखाई दिया समाज की दोनो शाखाओं के रथ को यहा महामिलन हुआ  तथा समाजजनों से एक दूसरे को महावीर स्वामी के जन्म की बधाईया दी । तत्पश्चात रथ यात्रा नवनिर्मित  दिगंबर जेैन नसिया बहादूर सागर पहूंची, जहां भगवान श्री महावीरस्वामी तथा चन्द्रप्रभजी स्वामी का अभिषेक किया गया ।  नसियाजी से निकल कर रथयात्रा पुनः मंदिर जी पर पहूंची । दोपहर में महिला मंडल द्वारा महावीर स्वामी के जीवन त4था सिद्धांतों पर आधारित प्रतियोगितायें आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये गये । सायंकाल समाजजनों  द्वारा मंदिर मे भगवान श्री शांतिनाथजी की आरती की गई तथा महावीर स्वामी का पाठ किया गया । इस अवसर पर समाजजनों द्वारा भक्ति की गई । महावीर जन्म कल्याण दिवस पर समुचे दिन पूरा वातावरण महावीरमय हो गया ।

परशुराम जयंती महोत्सव मनाने हेतु बैठक आज

jhabua news
झाबुआ- युवा संघठन सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा विगत चार वर्षो से परशुराम जयंती महोत्सव समाजजनों के मार्गदर्शन में धूमधाम से मनाया जाता रहा हे । इसी कड़ी में ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम की जयंती आगामी 29 मई को मनाई जानी हे । उक्त आयोजन को लेकर युवा संघठन सर्व ब्राह्मण समाजद्वारा समाजजनों की विशेष बैठक आज रविवार को स्थानीय जगदिश मंदिर में शाम 6 बजेें रखी गई हे जिसमे अधिक से अधिक संख्या में समाजजन पधार कर युवाओ को उक्त कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु मार्गदर्शन देकर सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में शोभायात्रा एव दो दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जायेगी । उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी ।

प्रदेश अध्यक्ष का किया सम्मान -------- गत दिनों झाबुआ राजवाडा में आयोजित कवी सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जी सत्तन का एव सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद के  विकास अवस्थी का नगर के युवा संघठन सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने शाल श्रीफल देकर स्वागत किया ।

पांच किशोरी के अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।  फरि. ओंकारसिंह पिता सोमला कटारा उम्र 50 वर्ष नि. रंभापुर ने बताया कि मेरी लडकी सुरभी उम्र 17 वर्ष 09 माह घर से ब्यूटी पार्लर सिखने जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर मे अपराध क्रं. 115/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. अनिता बाई पति अंद्रु मचार उम्र 39 वर्ष नि. बेडावली ने बताया कि मेरी लडकी अभिलाषा उम्र 17 वर्ष घर से मेघनगर जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर मे अपराध क्रं. 116/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. वरसिंह पिता मांगीलाल गामड उम्र 41 वर्ष नि. रायपुरिया ने बताया कि मेरी लडकी तारा उम्र 16 वर्ष घर से काम पर जाने का कहकर गयी थी जो वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया मे अपराध क्रं. 130/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. वरसिह पिता नाथु गरासिया, निवासी टांडागोली बिहार ने बताया कि लडकी सोनल उम्र 11 वर्ष फरि. की दुकान से कहीं चली गयी। जिसे आरोपी सुनिल पिता जगु भूरिया, निवासी मांडली बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 114्र/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया भुरीबाई पति वालु पारगी, निवासी तलावली ने बताया कि मेरी लडकी मनिता पिता वालु पारगी, उम्र 14 वर्ष घर से भगोरिया देखने कल्याणपुरा गई थी। जिसे अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 114/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर से हुई दो किलो चांदी के जेवर की चोरी
      
झाबुआ । फरि. भीलजी पिता गजु परमार उम्र 50 वर्ष नि. खुटाया ने बताया की मेरे घर में कोई अज्ञात आरोपी ने घर की दिवार खोदकर अंदर घसे व पेटी में रखे चांदी के जेवर वजनी 02 किलोग्राम चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं 108/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
        
झाबुआ । मन्नु पिता भुरजी मचार उम्र 28 वर्ष नि. नागखेडी ने फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में मर्ग क्रं. 32/17 धारा 174 जा.फौ. में कायमी कर विवेचना मे लिया गया

छेडछाड के दो प्रकरण पंजीबद्ध 
     
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ ढालिए में सोई थी, कि आरोपी सुनिल पिता गरजु निनामा, निवासी नागनवाट का आया व बुरी नियत से हाथ पकडा, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं 113/17 धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर में खाना बना रही थी कि आरोपी गोरसिंह मचार निवासी बेडावली घर के अंदर आया व बुरी नियत से फरियादिया का हाथ पकडा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं 120/17 धारा 354,452 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. वसिया पिता नारसिंह बारिया, निवासी का00ेटडा ने बताया कि आरोपी रामा पिता बालु बारिया, निवासी कुण्डला ने काका जामसिंह पिता गल्लु बारिया के साथ दारू नहीं पिलाने की बात को लेकर जान से मारने की नियत से पत्थर उठाकर मारा, जिससे सिर में चोंट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं 275/17 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाने का प्रकरण पंजीबद्ध 
      
झाबुआ ।  फरियादी आर. 103 महेन्द्र नायक, थाना थांदला ने बताया कि उसकी मेला ड्यूटी इंतजाम में लगी थी। आरोपी कुलसिंह पिता नागु सिंगाडिया एवं श्यामु पिता नागु निवासीगण देवीगढ को गाडी साईड में लगाने को बोलने पर अश्लील गालियां देकर पत्थर मारकर चोंट पहूॅचायी व शासकीय कार्य में बाधा पहूॅचायी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं 154/17 धारा 353,332,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: