नयी दिल्ली 08 अप्रैल, निर्माण क्षेत्र की सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग क्रंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) के अध्यक्ष अनूप मित्तल ब्रिक्स देशों के उद्यमियों एवं कारोबारियों के शीर्ष संगठन ब्रिक्स चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्ससीसीआई) के अध्यक्ष और संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) बोर्ड के अध्यक्ष एवं जाने माने चाटर्ड अकाउटेंट विश्वास त्रिपाठी संगठन के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं। ब्रिक्ससीसीआई की आज यहाँ हुयी पाँचवीं आम वार्षिक बैठक में श्री मित्तल के साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और श्री त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण किया। श्री मित्तल ने संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष बी.आर. सैनी का स्थान लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर श्री मित्तल ने कहा कि छोटे एवं युवा उद्यमियों को बढ़ावा दे रहे इस संगठन के अभी 86 सदस्य हैं। सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की घोषणा करते हुये उन्होंने कहा कि भारत में ब्रिक्स देशों के राजदूतों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जानी चाहिये। इस अवसर पर ब्रिक्ससीसीआई के महासचिव बी.बी.एल. मधुकर ने कहा कि ब्रिक्स देशों के साथ ही आसपास के देशों में भी संगठन के विस्तार की योजना बनायी गयी है। इसी क्रम में हाल ही में संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका के राजदूत से भेंट की थी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स में और देशों को भी शामिल करने की चर्चा चल रही है।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
अनूप मित्तल ब्रिक्ससीसीआई के अध्यक्ष, विश्वास त्रिपाठी बने कोषाध्यक्ष
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें