विध्वंस अौर आतंक पसंद है पाकिस्तान को : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

विध्वंस अौर आतंक पसंद है पाकिस्तान को : मोदी

pm-flays-pak-for-bangladesh-oppression-says-islamabad-still-prefers-terror-destruction
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, धानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने 1971 के बंगलादेश के मुक्ति संग्राम के दाैरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि भारत का यह पश्चिमी पड़ोसी अभी भी हिंसा, आतंक और विध्वंस की नीति पर चल रहा है। श्री माेदी ने मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हुए सात भारतीय सैनिकों के परिजनों को बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा सम्मानित किए जाने के यहां आयोजित एक समारोह में कहा, ‘ दक्षिण एशिया में अभी भी एक दृष्टिकोण है जहां आतंक को सहेजने, प्रेरित और प्रोत्साहित करने का काम होता है। यह एक बड़ी चुनौती है।’ श्रीमती हसीना तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की स्थापना से एक उम्मीद की एक किरण जगी थी। इतिहास में 1971 दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए याद किया जाता है जब मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि भारत और बंगलादेश के बीच संबंधों के दाे प्रमुख आधार शांति अौर विकास है जबकि दूसरी ओर विकास से ज्यादा विध्वंस पर भरोसा किया जाता है तथा पूरी ताकत आतंकवाद फैलाने में लगाई जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का एक दृष्टिकोण है लेकिन यह मानवता पर आधारित नहीं है। उन्हाेंने कहा, “ ऐसी सोच है जिसका वैल्यू सिस्टम मानवता पर नहीं (बल्कि) हिंसा,अतिवाद तथा आतंक पर आधारित है। अब समय ऐसी ताकतों के विरूद्ध लड़ने का है जो विकास के बदलने विनाश में विश्वास करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: