नयी दिल्ली 08 अप्रैल, धानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने 1971 के बंगलादेश के मुक्ति संग्राम के दाैरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि भारत का यह पश्चिमी पड़ोसी अभी भी हिंसा, आतंक और विध्वंस की नीति पर चल रहा है। श्री माेदी ने मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद हुए सात भारतीय सैनिकों के परिजनों को बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा सम्मानित किए जाने के यहां आयोजित एक समारोह में कहा, ‘ दक्षिण एशिया में अभी भी एक दृष्टिकोण है जहां आतंक को सहेजने, प्रेरित और प्रोत्साहित करने का काम होता है। यह एक बड़ी चुनौती है।’ श्रीमती हसीना तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की स्थापना से एक उम्मीद की एक किरण जगी थी। इतिहास में 1971 दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए याद किया जाता है जब मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि भारत और बंगलादेश के बीच संबंधों के दाे प्रमुख आधार शांति अौर विकास है जबकि दूसरी ओर विकास से ज्यादा विध्वंस पर भरोसा किया जाता है तथा पूरी ताकत आतंकवाद फैलाने में लगाई जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का एक दृष्टिकोण है लेकिन यह मानवता पर आधारित नहीं है। उन्हाेंने कहा, “ ऐसी सोच है जिसका वैल्यू सिस्टम मानवता पर नहीं (बल्कि) हिंसा,अतिवाद तथा आतंक पर आधारित है। अब समय ऐसी ताकतों के विरूद्ध लड़ने का है जो विकास के बदलने विनाश में विश्वास करते हैं।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
विध्वंस अौर आतंक पसंद है पाकिस्तान को : मोदी
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें