गुजरात ट्रायल कोर्ट जल्द करे आसाराम के खिलाफ मामलों का निपटारा : सुप्रीम कोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 अप्रैल 2017

गुजरात ट्रायल कोर्ट जल्द करे आसाराम के खिलाफ मामलों का निपटारा : सुप्रीम कोर्ट

as-ask-hearing-about-asaram
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने आज गुजरात ट्रायल कोर्ट को आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामलों का एक तय समय सीमा के भीतर और न्यायिक प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा है। आसाराम के खिलाफ राजस्थान और गुजरात में बलात्कार के दो मामले दर्ज हैं। मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने इस मामले में गुजरात ट्रायल कोर्ट को एक तय समय सीमा के भीतर आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले निपटाने को कहा है। हालांकि, इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने समय सीमा तय नहीं की है। आसाराम के वकील अजय गुप्ता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि अभियोजन पक्ष इस मामले से जुड़े गवाहों की जांच नहीं कर रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस मामले में अब तक केवल चार गवाहों की ही जांच की गई है। श्री गुप्ता ने अभियोजन पक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए इस मामले में देरी करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस ने आसाराम को तीन अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था। आसाराम जब से जेल में ही बंद है। एक किशोरी ने आसाराम पर जोधपुर आश्रम के पास एक गांव में उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। गुजरात सरकार ने इससे पहले उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ को बताया था कि आसाराम के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामलों का निपटारा जल्द ही कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: