अदालत में गलत सूचना देने के लिए भड़ाना ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

अदालत में गलत सूचना देने के लिए भड़ाना ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग की

avtar-bhadana-demand-legal-action-against-kejriwal
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, भाजपा नेता अवतार सिंह भडाना ने आज यहां अदालत का दरवाजा खटखटाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अभियोजन चलाने की मांग की। अदालत में सिविल मानहानि मामले में कथित तौर पर गलत सूचना देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुरिंदर एस. राठी के समक्ष दायर अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने दावा किया कि लिखित हलफनामे में ‘‘काफी विरोधाभास’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उनमें से एक गलत है और केजरीवाल ने अदालत में न्यायिक कार्यवाही में गलत साक्ष्य दिए और इसे गुमराह किया।’’ अदालत ने मामले पर सुनवाई 27 अप्रैल को तय की है। फरीदाबाद के पूर्व कांग्रेस सांसद ने इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में सिविल मानहानि मामला दायर करते हुए आरोप लगाया कि आप नेता ने उन्हें ‘‘भ्रष्ट’’ बताकर उनकी छवि खराब करने को प्रयास किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता से एक करोड़ रूपये मुआवजे का दावा किया है। अपनी याचिका में भडाना ने कहा कि केजरीवाल ने 31 जनवरी 2014 को सार्वजनिक रूप से अपमानजनक बयान दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: