बिहार जू. राष्ट्रीय हॉकी के सेमीफाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बिहार जू. राष्ट्रीय हॉकी के सेमीफाइनल में

bihar-reached-junior-hockey-semi-final
भोपाल,19 अप्रैल, बिहार ने बेंगलुरू को शूटआउट में बुधवार को 3-2 से हराकर हॉकी इंडिया सातवीं जूनियर राष्ट्रीय पुरूष प्रतियोगिता(बी डिवीजन) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बिहार और बेंगलुरू के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर था। गुलशन एक्का ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बिहार को बढ़त दिलाई। सी जॉन बास्को ने 63वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बेंगलुरू को बराबरी पर ला दिया। शूटआउट में बिहार ने 3-2 से बाजी मार ली। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में पंजाब एंड सिंध बैंक ने केरल को 5-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। केरल ने डी सारंग के गोल से 20वें मिनट में बढ़त बनाई। बैंक टीम के लिये प्रिंस ने 22वें और 32वें तथा चरणजीत सिंह ने 33वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आधे समय तक 3-1 से आगे कर लिया। क्रिस्टो सेबेस्टियन ने 41वें मिनट में गोल कर बैंक टीम की बढ़त को कम किया। बैंक टीम ने अपनी बढ़त कायम रखी और प्रिंस ने 44वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बैंक टीम ने अंत में 5-4 के अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: