गुवाहाटी 04 अप्रैल, तिब्बत के अाध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अरुणाचल प्रदेश की पर्वतारोही अंशु जमशेन्पा के नेतृत्व में डबल असेन्ट माउंट एवरेस्ट एक्सिपडिशन, 2017 को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 35 वर्षीय अंशु ने विश्व की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तीन बार चढाई करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रखा है। दलाई लामा ने आज यहां अंशु के हाथों में तिरंगा सौंपा ताकि वह उसे एवरेस्ट पर फहरा सकें। अंशु ने भी दलाई लामा को उनके प्रति प्यार और सम्मान का इजहार करती हुई अपने पूर्व के सफल अभियानों की एक फोटो फ्रेम भी भेंट कीं। अंशु ने मीडिया से बातचीत में कहा,“परम पूज्य जीवित बुद्ध से मिलना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे जीवन की सबसे क़ीमती और धन्य दिन है। मैं इसे जीवन के लंबे समय तक नहीं भूल पाउंगी। यह हमेशा मुझे प्रेरित करेगी और जीवन के सभी संघर्षों पर काबू पाने के लिए ताकत देगी।” अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण रिकॉर्ड को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध अंशु ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह इस मकसद में कामयाब होगी।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
दलाई लामा ने दी एवरेस्ट अभियान को हरी झंडी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें