ईवीएम मशीन में कोई गडबडी नहीं है - श्रीवास्तव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

ईवीएम मशीन में कोई गडबडी नहीं है - श्रीवास्तव


भिंड 04 अप्रैल, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पिछले दिनों इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी संबंधित विवाद के बीच भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव आर के श्रीवास्तव ने कहा है कि मशीन में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। मशीन में गड़बड़ी की आशंका के बीच कल भिंड आए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वह अभी तक देश में 37 चुनाव करवा चुके हैं, पर उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश का अभी चुनाव कराया है, उसमें भी किसी जगह से मशीन में गडबडी की शिकायत नहीं मिली है। कहीं भी ऐसा नहीं हुआ कि बटन किसी निशान का दबाया गया हो और प्रिंटेड पर्ची किसी दूसरे निशान की निकली हो। निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम के सदस्य श्री श्रीवास्तव एवं वरिन्दर सिंह ने कल भिंड जिला पंचायत के सभागार में अटेर उपचुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निवर्तमान कलेक्टर इलैया राजा टी, नए कलेक्टर वी किरण गोपाल व पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना मौजूद थे। 



इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ईवीएम मशीन में किसी भी तरह की गडबडी की कोई गुंजाइश नहीं है। वर्ष 2013-14 में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर ईवीएम मशीन के बारे में भ्रातियां दूर करने के लिए आयोग ने एक सप्ताह तक प्रदर्शनी लगाकर प्रत्येक शंका का समाधान किया था। उन्होंने कहा कि हालांकि कभी कभार मशीन पर बटन दबाने के बाद पर्ची न निकलने जैसे मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन यह पेपर की खराबी के कारण हो सकता है, मशीन की कमी के कारण नहीं। ऐसी स्थिति अगर होती है तो मतदाता को दोबारा वोट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन का बटन दबाने के बाद जब तक वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) से पर्ची नहीं निकलेगी, मतदाता का वोट नहीं माना जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: