पटना 05 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नयी कमिटी में जगह नहीं मिलने से नाराज पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा ने आज आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय आपराधिक सरगना की तरह काम कर रहे हैं । श्री शर्मा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राय ने पार्टी को .. बेच.. दिया है । श्री राय के काम करने की शैली पूरी तरह से एक आपराधिक सरगना की तरह है । उन्होंने कहा कि पार्टी को मनमाने तरीके से चलाया जा रहा है और किसी की बात नहीं सुनी जा रही है ।भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की नयी कमिटी में राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कई नेताओं को पदाधिकारी बनाया गया है । प्रदेश अध्यक्ष श्री राय की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है । उन्होंने कहा कि श्री राय की औकात चार वोट दिलवाने की नहीं है ।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री राय रेलवे के ठेकेदार हैं और उनके पास अरबों रूपये की सम्पत्ति है । पार्टी के उचित फोरम पर सभी बातों को वह उठायेंगे । उन्होंने कहा कि श्री राय की नयी कमिटी को बदला जाना चाहिए और इसी में पार्टी की बेहतरी है । इस बीच प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने श्री शर्मा के लगाये हुए आरोप के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें किसी की नाराजगी की जानकारी नही है । सैकड़ों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होता है । उन्होंने कहा कि भाजपा में नेताओं की कमी नहीं है । उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी माने जाते हैं । पार्टी की नयी कमिटी में सुशील मोदी गुट के नेताओं को दरकिनार किये जाने के कारण श्री शर्मा बागी तेवर दिखा रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें