दुमका (झारखण्ड) हलचल 13 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

दुमका (झारखण्ड) हलचल 13 अप्रैल

 दो अलग-अलग समुदायों के बीच मामला रहा टेंशन भरा, पूरा दिन बवाल कटा

dumka map
मनोज केशरी (दुमका कोर्ट) दिन बुधवार की देर शाम दो असमाजिक तत्वों के साथ मारपीट की घटना के बाद उप राजधानी दुमका का माहौल दिन गुरुवार की दोपहर तक काफी टेंशन भरा रहा। गुरुवार की दोपहर तक शहर के अंदर मोर्चाबंदी कर कुछ युवकों ने बवाल काटा। मुहल्ला डंगालपाड़ा में एक समुदाय के कुछ लोगों ने जहां एक ओर बैठक कर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की, वहीं दूसरे समुदाय के युवकों ने डंगालपाड़ा में पहले रोड जाम कराने की कोशिश की, फिर बाद में भीड़ की शक्ल में वे सभी डीसी चैक पहुंचे और वहां बीच चैराहे पर प्रशासन के खिलाफ जमकर अपने आक्रोश का इजहार किया। डीसी चैक पर इन लड़कों ने आवागमन को बाधित करने का काफी असफल  प्रयास किया। जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से हालांकि इसमें वे सफल नहीं हुए। अंत में बस पड़ाव पहुंचकर उनलोगों ने बैरियर गिरवा दिया तथा बसों का परिचालन ठप करा दिया। दुमका बीडीओ, डीटीओ व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बतौर दण्डाधिकारी पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराने का प्रयास किया। सदल-बल पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। दुमका में बस पड़ाव के आसपास की लगभग सभी दुकानें जहां एक ओर बंद रही, वहीं टीन बाजार फल मंडी भी पूरी तरह बंद रहा। इधर डंगालपाड़ा मुहल्ला में भी व्यवसायियों ने अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद रखा। शाम के वक्त दुमका नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी, जिसमें शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों ने भाग लिया. पुलिस-प्रशासन व प्रबुद्धजनों से शांति-सदभाव बनाये रखने की अपील की तथा सौह्रार्द बिगाड़ने वालों पर तुरत कार्रवाई करने की बात कही


एक सप्ताह के भीतर किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें : उपायुक्त

उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिन गुरुवार को धन अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। अब तक 636 किसानों में 23, 255.28 किवंटल धान की खरीदारी की गई है तथा मात्र 450 किसानों को भुगतान नेकाॅफ के द्वारा किया गया। उपायुक्त ने नेकाॅफ के प्रभारी को निदेश दिया कि एक माह के अंदर सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें तथा खरीदारी पूर्व धान का चावल टैग्ड मिला कर 30 अप्रैल तक भारतीय खाद्यान्न निगम के डिपो में जमा कराना सुनिश्चित करें। भारतीय खाद्यान्न निगम के क्रय पदाधिकारी चावल प्राप्ति में नियंत्रण करें अन्यथा उनके विरुद्ध कर्रवाई की जायगी। 30 अप्रैल तक धान की खरीददारी होनी है, अतः अधिक से अधिक निबंधित किसानों से खरीददारी की जाय तथा जो किसान अपना निबंधन नही करा पाये हैं वे भी निबंधन करा लें। उपायुक्त दुमका ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दुमका जिला आधार सिडींग तथा आधार का सत्यापन कराने का सख्त निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि सभी जनवितरण प्रणाली बिक्रेता को भीएलई बनाया जाय। पीटीजी डाकिया से संबंधित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उपायुक्त दुमका को जानकारी दी। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दुमका, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डिजी धन मेला के समापन समारोह का होगा सीधा प्रसारण

निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के पत्रांक 1292 दिनांक 11.04.2017 के द्वारा 14 अप्रैल 2017 को अम्बेदकर जयंती के अवसर पर 100 वीं डिजी धन मेला के समापन समारोह के अवसर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये डा0 लुईस मराण्डी, शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, सीता सोरेन, बादल पत्रलेख, अभयकांत प्रसाद, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर परिषद दुमका व नगर पंचायत बासुकिनाथ, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला परिषद्, दुमका अध्यक्ष चैम्बर आॅफ काॅमर्स तथा अध्यक्ष व सचिव बार एसोसिएशन, दुमका को आमंत्रित किया गया है। त किया गया है। 

47 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 01.04.2017 को शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी बैठक में दिये गये निदेष के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 12 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 47 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 10, जामा प्रखण्ड के 07, जरमुण्डी प्रखण्ड के 16 तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 07 नलकूप शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: