संथाल परगना में भाजपा की सेंधमारी पर झामुमों ने लगाया रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

संथाल परगना में भाजपा की सेंधमारी पर झामुमों ने लगाया रोक

  • साईमन ने हेमलाल को दी मात, लिट्टीपाडा में जश्न का माहौल। 
jmm-won-littipara-bypoll
पिछले 6 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी के साहेबगंज आगमन, करोड़ों की लागत से गंगा नदी पर पुल व पोर्ट कार्यक्रम का  शिलान्यास, एडीबी की सहायता से गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क मार्ग का उद्घाटन व पहाड़िया बटालियन में सीधी नियुक्ति पत्र का वितरण भी भाजपा के कोई काम न आया। झामुमों मुक्त संताल परगना की ख्वाईशें भाजपा की धरी की धरी रह गईं। लिटट्ीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के नतीजे से यह साफ परिलक्षित हो गया कि झामुमों की मांद में संेंघमारी करना बच्चों का खेल नहीं। झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने परिणाम से पूर्व ही कहा था कि केन्द्र व राज्य सरकार ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिये पूरी शक्ति लगा दी, अंततः जीत झामुमों की ही होगी। श्री सोरेन का यह आत्मविश्वास झामुमों के पक्ष में परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाता है, हुआ भी वैसा ही। इस विधानसभा सीट से बतौर झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी ने भाजपा उम्मीदवार व संताल परगना की राजनीति में एक बड़ी हस्ती के रुप में शुमार हेमलाल मुर्मू को कड़े मुकाबले में 12, 900 मतों के भारी अन्तर से पटखनी दी। हेमलाल मुर्मू चारो खाने चित्त दिखे। प्राप्त आॅकड़ों के अनुसार प्रथम चक्र में झामुमों ने जहाँ 3, 704 मत प्राप्त किये थे, वहंी भाजपा को मात्र 2, 136 मत ही प्राप्त हुए। द्वितीय चक्र में जेएमम को 2, 008 व भाजपा को 2, 467 मत प्राप्त हुए। तीसरे चक्र में जेएमएम को 2, 552 व भाजपा को 2, 629, चैथे चक्र में जेएमएम को 3, 503 व भाजपा को 2, 182 मत, पाँचवें चक्र में झामुमों को 4, 080 व भाजपा को 2, 429 मत, छठे चक्र में झामुमों को 3, 336 व भाजपा को 2, 44ा मत, सातवें चक्र में झामुमों को 3, 721 व भाजपा को 3, 18.2, आठवें चक्र में झामुमों को 3, 096 व भाजपा को 3, 505, नवें चक्र में झामुमों को 4, 709 व भाजपा को 2, 080, दसवें चक्र में झामुमों को 3, 169 व भाजपा को 3, 432, ग्यारहवें चक्र में झामुमों को 4, 391 व भाजपा को 2, 837, बारहवें चक्र में झामुमों को 3, 451 व भाजपा को 3, 467, तेरहवें चक्र में झामुमों को 2, 216 व भाजपा को 4, 414, चैदहवें चक्र में झामुमों को 2, 521 व भाजपा को 3, 393, पन्द्रहवें चक्र में झामुमों को 2, 934 व भाजपा को 3, 095, सोलहवें चक्र में झामुमों को 3, 615 व भाजपा को 1, 992, सत्रहवें चक्र में झामुमों को 3, 606 व भाजपा को 1, 704, अठारहवें चक्र में झामुमों को 3, 410 व भाजपा को 2, 500, उन्नीसवें चक्र में झामुमों को 3, 978 व भाजपा को 1, 472 तथा बीसवें व अंतिम चक्र्र में झामुमों को 1, 591 व भाजपा को 1, 294 मत प्राप्त हुए। इस परिणाम से यह तय हो गया है कि झामुमों का जनाधार संताल परगना के आदिवासी बहुल इलाकों में उसी तरह बरकरार है जैसे 80-90 के दशक में हुआ करता था। था। झामुमों विधायक डा0 (स्व0) अनिल मुर्मू की मृत्यु के बाद 9 अप्रैल को इस विधानसभा सीट के लिये मतदान कराया गया था। 13 अप्रैल को परिणाम सामने आने के बाद झामुमों खेमे में अचानक बहार आ गईं। नेता से लेकर कार्यकर्ता तक जीत की खुशी में जश्न मनाते हुए देखे गए। मतदान केन्द्र के बाहर हेमन्त सोरेन व साईमन मराण्डी जिन्दाबाद के नारे के साथ लोग झूम रहे थें। मालूम हो, इस चुनाव में झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी को कुल 65, 551 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को मात्र 52, 651 मतों से ही संतुष्ट होना पड़ा। पाकुड़ से लेकर दुमका तक भाजपा खेमे में उदासी दिखलाई पड़ी। संताल परगना प्रमण्डल का नेतृत्व करने वाली नेत्री डा0 लुईस मराण्डी के भविष्य के लिये यह एक बड़ा सवाल उभर कर सामने आने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं: