नयी दिल्ली 15 अप्रैल, कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर रोजगार के अवसर सृजित करने बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद इसके लिए कुछ न करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है अौर पिछले तीन साल पर प्रतिदिन तकरीबन 55 हजार नौकरियां खत्म हो रही हैं । कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के हाल में ही जारी आंकड़े सरकार के दावों की कलई खोलते हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार सृजन का दावा करती है लेकिन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में संगठित क्षेत्र में महज 4.4 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है जबकि प्रति माह देश में 10 लाख नौकरियों की अवसरों की जरूरत होती है । उन्होंने कहा कि एक गैर सरकारी संगठन ने पिछले तीन साल के दौरान देश में प्रति माह औसतन 55 हजार तक नौकरियां समाप्त होने की बात कही है । सरकार के अपने आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। मेक इन इंडिया कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार देश के विनिर्माण उद्याेग में स्वचालित उत्पादन प्रक्रिया अपनाए जाने के कारण 65 प्रतिशत नौकरियां समाप्त हो जाएंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें