लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बडा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 9 अप्रैल 2017

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बडा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर

indias-biggest-startup-in-lucknow-yogi
लखनऊ 09 अप्रैल, उत्तर प्रदेश में लखनऊ एयरपोर्ट के निकट देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर स्थापित किया जायेगा। इस आशय का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को देते हुए इस पर शीघ्र कार्रवाई शुरु करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी विभागों में सरकारी काॅन्ट्रैक्ट के लिये ई-टेण्डरिंग व्यवस्था पारदर्शिता के साथ लागू कराने के भी निर्देश दिए हैं। श्री योगी ने कहा कि ग्राम सभाओं में लगभग 60 हजार से अधिक संचालित जन सेवा केन्द्रों में आम नागरिकों को बेहतर सुविधा न उपलब्ध कराने वाले सर्विस प्रोवाइडरों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने मथुरा के हिन्दुस्तान काॅलेज में नव-उद्यमी उत्प्रेरक केन्द्र (इन्क्यूबेटर) की स्थापना की 100 दिनों में कराये जाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि आगामी 14 अप्रैल को डाॅ़ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आई़ टी़ एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ई-लेनदेन करने के लिये लोगों को जागरूक किया जाए। श्री योगी ने कहा कि आई़ टी़ पार्क्स, स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर्स, एवं ई़ एम़ सी़ की स्थापना एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर आगामी पांच वर्षों में 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में इलेक्ट्राॅनिक्स सदन की स्थापना एवं आई़ टी़ एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के अधीन समस्त संस्थाओ-यूपीडेस्को, यूपीएलसी, श्रीट्राॅन इण्डिया, अपट्रान पावरट्रानिक्स, ई-सुविधा एवं सेण्टर फाॅर ई-गवर्नेन्स के कार्यालयों की स्थापना एवं संचालन के लिये एक आई0टी0 भवन का निर्माण कराये जाने के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डाॅ0 दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: