पटना 11 अप्रैल, ‘कैंसर’ का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अनजान खौफ घर कर लेता है। अपनों को खोने का डर सताने लगता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है और कई बार यह जानलेवा हो जाता है। इंटरनेट के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलाव से मेडिकल का क्षेत्र भी अछूता नहीं है और पिछले कुछ सालों में कैंसर को हराने में इंटरनेट बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। कैंसर की रोकथाम की दिशा में करीब एक दशक से कार्यरत निजी स्वयं सेवी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने अनूठी पहल करते हुए 'कैंसर जागरुकता और रोकथाम' विषय पर ई-सिम्पोजियम का आयोजन किया है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। इसमें कई कैंसर विशेषज्ञ लोगों को कैंसर जागरुकता और रोकथाम के बारे में ऑनलाइन जानकारी देंगे । इसके जरिए फांउडेशन के एसोसिएट दुनिया भर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के लोगों से फेसबुक में प्रमोशन एवं चैट रूम के जरिए कैंसर की रोकथाम पर अहम जानकारी देंगे। फांउडेशन की अध्यक्ष स्नेहा राउत्रे का कहना है कि पिछले कुछ सालों में तकनीक ने लोगों की जिंदगी को काफी हद तक बदल दिया है। इंटरनेट इस बदलाव का बड़ा माध्यम बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरुकता और ससमय समुचित इलाज ही इससे लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। कैंसर विशेषज्ञों तक पहुंचना आम लोगों के लिए आसान नहीं होता है इसलिए उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से विशेषज्ञों को एक प्लेटफार्म दिया है। इस प्लेटफार्म के जरिए लोग घर बैठे एक क्लिक के माध्यम से आसानी से कैंसर विशेषज्ञों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का हल पा सकेंगे।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
कैंसर को हराने में इंटरनेट बन रहा बड़ा हथियार
Tags
# बिहार
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें